Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में तेज रफ्तार कार का कहर, राजवंशी नगर से वोल्टास मोड़ तक 10 लोगों को मारी टक्कर; चालक की जमकर पिटाई

    पटना में तेज रफ्तार कार ने राजवंशी नगर से वोल्टास मोड़ तक कई लोगों को टक्कर मारी जिसमें दस लोग घायल हो गए। गुस्साई भीड़ ने कार चालक को पकड़ा और गाड़ी पलट दी। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    By Ashish Shukla Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 28 Apr 2025 08:08 AM (IST)
    Hero Image
    लोगों को रौंदने के बाद पलटी कार। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में रविवार की रात को राजवंशी नगर से इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए वोल्टास मोड़ तक तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया।

    सफेद रंग की इनोवा कार ने ठेला, बाइक, ऑटो और कार में टक्कर मार दस लोगों को जख्मी कर दिया। टक्कर मारने के बाद चालक वोल्टास मोड़ से डाकबगंला चौराहे की तरफ भागने का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने कार को घेर लिया। चालक को पकड़ पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने कार को पलट दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची। चालक को हिरासत में लेकर उसे उपचार के लिए भेज दिया गया। कार को जब्त कर लिया गया है। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीएमसीएच भेजा गया।

    वहीं, सात लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए, जो न्यू गार्डिनर में उपचार कराने पहुंचे थे। इनकी पहचान मो. सर्वर, भूषण किशोर, मो. तौफिक, आसिफ रजा, फकीर, अमित कुमार और एक अन्य के रूप में हुई।

    बताया जा रहा है चालक गांधी मैदान थाना क्षेत्र का निवासी है। कोतवाली इंस्पेक्टर राजन कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।

    राजवंशी नगर में बाइक सवार को मारी टक्कर

    कार शास्त्रीनगर के ऊर्जा पार्क के पास से गांधी मैदान की तरफ जा रही थी। शास्त्रीनगर में ही किसी मैदान से फुटबॉल खेलने के बाद चालक राजवंशी नगर होते हुए आगे बढ़ा, तभी बाइक में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया।

    यह देख कुछ लोग चालक को कार रोकने का इशारा किए और पीछा करने लगे। चालक कार लेकर तेजी से विश्वेश्वैरया भवन की तरफ बढ़ा और एक ठेला दुकानदार को टक्कर मार दी। वहां से हाईकोर्ट मोड़ के पास फिर बाइक सवार दंपती को धक्का मारते हुए इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचा।

    वहां से सर्विस लेन से वोल्टास मोड़ की तरफ पहले से खड़े पांच छह लोगों को टक्कर मार दी। आगे रास्ता सकरी होने की वजह से यू-टर्न लेते समय दो कार और एक ऑटो में भी टक्कर मार दी, इससे वहां अफरातफरी मच गई।

    यू-टर्न के दौरान चालक कार लेकर वहीं फंस गया। यह देख आक्रोशित लोगों ने कार को वहीं घेर लिया और चालक को दबोच लिया।

    इधर-उधर भागकर बचाई जान

    प्रत्यक्षदशियों की मानें तो वोल्टास मोड़ के पास होटल भी है। कई लोग होटल के बाहर ही खड़े थे। तेजी से कार आते देख लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई।

    बताया जा रहा है कि राजवंशी नगर में बाइक को टक्कर मारने के बाद भी चालक ने कार की रफ्तार कम नहीं की। वहां से इनकम टैक्स गोलंबर तक अफरातफरी का माहौल रहा।

    पूर्व में भी हो चुके हैं कई हादसे

    • जून 2024 : न्यू बाईपास से आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के बीच अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मार दी थी। आक्रोशित लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
    • अक्टूबर 2024 : कोतवाली थाना क्षेत्र के वीरचंद पटेल मार्ग में कार ने सड़क किनारे दो बाइक सवार और चार रिक्शा में टक्कर मार दी थी।
    • दिसंबर 2024 : शास्त्रीनगर के नंदगांव मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार में गुजर रही कार ने पांच से छह लोगों को कुचल दिया था।
    • फरवरी 2025 : अटल पथ पर अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कुचल दिया था, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें-

    NEET Paper Leak: संजीव मुखिया ने पूछताछ में खोले कई अहम राज, पेपर लीक मामले में कुछ बड़े लोगों की उड़ेगी नींद!

    Bihar News: बिहार में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में एक ही गांव के 4 युवकों की मौत