Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं में प्रवेश को चयन परीक्षा कल, सेंटर पर जाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 04:30 PM (IST)

    Navodaya Vidyalaya Entrance Exam जवाहर नवोदय विद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय नवानगर में होगा। अभिभावक और छात्र अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जा सकते है।

    Hero Image
    नवोदय विद्यालय में एंट्रांस परीक्षा (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, केसठ (बक्सर)। Navodaya Vidyalaya Exam: जवाहर नवोदय विद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर गुरुवार को विद्यालय के प्राचार्य कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी कक्ष निरीक्षक, केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक और विद्यालय के समस्त सदस्यों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय के प्राचार्य कौशल कुमार ने बताया कि कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन आठ फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय नवानगर को ही बनाया गया है।

    सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें दिशानिर्देश

    कक्षा नौवीं की परीक्षा का समय पूर्वाह्न 11:15 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक तथा कक्षा 11वीं के लिए परीक्षा का समय पूर्वाह्न 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

    सभी परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। इस परीक्षा के लिए कक्षा नौवीं के लिए 172 और 11वीं के लिए 51 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षा में बैठने के लिए सभी पंजीकृत परीक्षार्थी को बॉल पॉइंट पेन, प्रवेश पत्र एवं अधिकृत पहचान पत्र साथ लाना जरूरी है।

    अभिभावक और छात्र अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जा सकते है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन के लिए स्टेटिक मैजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस बल की तैनाती की गई है।

    बेगूसराय जवाहर नवोदय में 400 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

    जवाहर नवोदय विद्यालय, बेगूसराय में छात्र/छात्रों के स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस विशेष जांच शिविर में चार सौ से अधिक छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण किया गया। शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य चिरदीप शंकर मिश्र ने कहा कि बच्चों के लिए जितना जरूरी शिक्षा है उतना ही आवश्यक स्वास्थ्य भी है।

    क्याेंकि स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन का विकास होता है। डा. जितेंद्र कुमार ने कहा कि बीच-बीच में बच्चों की स्वास्थ्य जांच अतिआवश्यक है। डा. अनुपम ने कहा कि स्वास्थ्य जांच से किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखने पर बीमारी से बचाव किया जा सकता है।

    जांच शिविर का संचालन डा. अनुपम एवं डा. जितेन्द्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड, बेगूसराय द्वारा किया गया।

    छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य जांच के साथ साथ निशुल्क दवा भी दी गई। दवा वितरण कार्य का संचालन सदर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक श्रीमोद कुमार के साथ टीम के अन्य सदस्यों ने किया। स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए प्रभारी प्राचार्य सी. एस मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बेगूसराय के साथ - साथ सभी चिकित्सक एवं साथ आए कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

    स्वास्थ्य कैम्प आयोजन में इन्दु कुमारी, स्टाफ नर्स, राघवेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, मनीष कुमार, सुनील कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

    ये भी पढ़ें

    Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में पहली बार होने जा रहा यह काम; शिक्षा विभाग ने दे दी हरी झंडी

    Bihar School News: बिहार में मिड-डे मील मेन्यू में बदलाव, जानिए अब खाने में क्या-क्या मिलेगा; छात्र हो जाएंगे खुश