बक्सर कोर्ट परिसर से पुलिस कस्टडी से फरार हुआ शराब तस्कर, हथकड़ी लगी होने के बाद भी दिया चकमा
बक्सर कोर्ट परिसर से एक शराब तस्कर पुलिस हिरासत से हथकड़ी लगे होने के बावजूद फरार हो गया। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा में चूक के कारण तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस फरार तस्कर की तलाश कर रही है और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

बक्सर कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत भागा शराब तस्कर। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बक्सर। जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में रविवार को सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई, जब पेशी के लिए लाया गया एक शराब तस्कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।
चक्की थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शम्भु शरण और चौकीदार सुरेन्द्र यादव आरोपित सरबजीत बिन्द उर्फ लम्बू को कोर्ट में पेश करने लाए थे। आरोपी ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट का निवासी है और उस पर शराब तस्करी का मामला दर्ज है।
पुलिस द्वारा नगर थाना में कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, दारोगा शम्भु शरण न्यायालय के कार्यालय में कागजी कार्रवाई पूरी कर रहे थे, जबकि बाहर चौकीदार सुरेन्द्र यादव आरोपित की हथकड़ी से बंधी रस्सी पकड़कर बैठे थे।
आवेदन में दावा किया गया है कि कोर्ट परिसर में अत्याधिक भीड़ होने के कारण चौकीदार का ध्यान भटक गया। इसी का फायदा उठाकर शातिर आरोपित ने हथकड़ी से रस्सी खोल ली और हाथों में लगी हथकड़ी के साथ ही भाग निकला। चौकीदार ने शोर मचाते हुए उसका पीछा भी किया, लेकिन भीड़ का लाभ उठाकर वह ओझल हो गया।
इस घटना के बाद पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन आरोपित का सुराग नहीं मिला। पुलिस अभिरक्षा से भागने को लेकर नगर थाना में उसके खिलाफ अलग से प्राथमिकी की गई है। इस मामले की जांच सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- गिद्धौर राज रियासत की अंतिम महारानी प्रतिभा मंजरी सिंह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश से पटना पहुंची छात्रा फंस गई तस्करों के जाल में, किशनगंज में बेची गई फिर कैसे भागी?
यह भी पढ़ें- बिहार में फिल्म निर्माताओं के लिए वन विंडो क्लीयरेंस की व्यवस्था, हर जिले में शूटिंग स्थलों का बनाया गया डेटाबेस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।