Buxar News: बक्सर में स्वास्थ्य विभाग ने रद की सभी कर्मचारियों की छुट्टियां, इस वजह से लिया फैसला
प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 फरवरी को बक्सर जाएंगे जिससे पहले सीएम के आगमन की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिन इलाकों में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बक्सर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले में 15 फरवरी को आगमन तय है। उनके आगमन को लेकर हर विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। खासकर जिन इलाकों में मुख्यमंत्री आएंगे, वहां शिविर आदि का आयोजन कर लंबित मामलों को निपटाया जा रहा है।
चिकित्सक कर्मियों के अवकाश रद
- इसी के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर सभी चिकित्सक कर्मियों के अवकाश को मुख्यमंत्री के आगमन एवं प्रगति यात्रा की समाप्ति तक रद कर दिया है।
- इस बाबत जारी पत्र में सिविल सर्जन शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल का हवाला देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की समाप्ति तक सभी प्रकार का अवकाश निरस्त कर दिया गया है।
मुख्यालय में उपस्थित रहने के आदेश
सीएस ने सभी चिकित्सक एवं कर्मियों का अवकाश रद करते हुए यह निर्देश दिया है कि सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा है कि विशेष परिस्थिति में जिला पदाधिकारी की अनुमति मिलने के पश्चात ही किसी का अवकाश स्वीकृत होगा।
दूसरी तरफ सीएस ने प्रगति यात्रा के मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तरोत्तर प्रगति हेतु सभी त्रुटियों का निराकरण कर प्रतिरक्षण करना है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, टीबी मुक्त पंचायत, फागिंग इत्यादि कार्यों के लिए विशेष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर प्रगति लाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
बिहारशरीफ : प्रगति यात्रा के संभावित भ्रमण स्थलों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
आगामी 20 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित नालंदा प्रगति यात्रा के दौरान जिन स्थानों पर भ्रमण कार्यक्रम बन सकता है, उन संभावित भ्रमण स्थलों का निरीक्षण गुरुवार को डीएम शशांक शुभंकर व एसपी भारत सोनी ने किया।

डीएम-एसपी ने किया संभावित स्थलों का निरीक्षण।
डीएम-एसपी मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए सिलाव प्रखंड के धरहरा अवस्थित किसान प्लस टू उच्च विद्यालय, नानंद अवस्थित तालाब की सुंदरीकरण, पंचाने नदी में बनाए गए लेफ्ट कैनाल, नवनिर्मित राजकीय पिछडा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय सबौत व नालंदा नगर पंचायत अवस्थित मोहनपुर मत्स्य हैचरी सह मछली जिला बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया।
डीएम ने निरीक्षण के क्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को नानंद स्थित तालाब के जीर्णोद्धार, पुस्तकालय, चिल्ड्रेन पार्क, तालाब के चारों ओर पौधारोपण व पथ वे निर्माण, महादलित टोला में नल-जल योजना का पानी पहुंचाने, सड़क निर्माण कराने के निर्देश दिए।
विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, पईन की सफाई कराने, सामुदायिक भवन की सफाई व मूलभूत सुविधा बहाल कराने व कृषि योजना की जानकारी देते हुए योजना का लाभ दिलाने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी के साथ डीडीसी श्रीकांत कुण्डलीक खाण्डेकर, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता मंजीत कुमार, एसडीओ राजगीर, गोपनीय शाखा प्रभारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, डीएओ राजीव कुमार तथा संबंधित तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।