Buxar News: बक्सर में मिट्टी धंसने से 4 बच्चियों की मौत, एक जख्मी; घटना के बाद उग्र हुए लोग
रविवार की सुबह राजपुर थाना क्षेत्र के सरेन्जा में एक दर्दनाक घटना हुई। चार बच्चियों की मिट्टी धंसने से दबकर मौत हो गई और एक बच्ची जख्मी हो गई। घटना के बाद लोग उग्र हो गए और पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुट गई। मृतकों की पहचान शिवानी कुमारी संजू कुमारी नैना कुमारी और ललिता कुमारी के रूप में की गई है।

जागरण संवाददाता, बक्सर। रविवार की सुबह राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेन्जा में हृदयविदारक घटना हुई है, जब मिट्टी धंसने से चार बच्चियों की दबकर मौत हो गई। हादसे में एक बच्ची जख्मी है जिसकी चिकित्सा स्थानीय सीएचसी में जारी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह एक बस्ती की कुछ बच्चियां मिट्टी लेने सरेन्जा स्कूल के बगल स्थित टीले पर पहुंची थीं। बच्चियां अभी मिट्टी काट ही रही थीं कि अचानक टीला ऊपर से धंस गया और बच्चियां उसी में दब गईं। एक बच्ची किसी तरह से मिट्टी की ढेर के नीचे से बाहर निकली और शोर मचाया।
बच्ची की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग
- बच्ची की आवाज सुनते ही बस्ती के लोग दौड़ पड़े और तेजी से मिट्टी हटाना शुरू किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और चार बच्चियों की मौत हो चुकी थी।
- आनन-फानन में जख्मी बच्ची करिश्मा कुमारी को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसकी चिकित्सा जारी है।
- मृतकों की पहचान छह वर्षीय शिवानी कुमारी पिता रमेश राम, 11 वर्षीय संजू कुमारी पिता टिंकू राम, 12 वर्षीय नैना कुमारी और 10 वर्षीय ललिता कुमारी दोनों के पिता श्यामनारायण राम के रूप में की गई है।
- घटना के बाद लोग काफी उग्र हैं जबकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी है।
तियरा बाजार में हर्ष फायरिंग का आरोपित गिरफ्तार
वहीं, राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में गत दिनों तिलक समारोह में एक युवक द्वारा अवैध पिस्टल से शामियाना में हो रहे नाच में फायरिंग कर रहा था। साथ उसका वीडियो प्रसारित कर रहा था। इस वीडियो को देखकर स्थानीय चौकीदार की पहल पर पहचान किया गया है।
इस संबंध में राजपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया ग्राम तियरा के बाल गोविंद साह के पुत्र का तिलक 22 नवंबर को था। इसमें अनिल कुमार गुप्ता पिता रामदास गुप्ता को तियरा बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
दुष्कर्म के पुराने मामले में पवनी से एक आरोपित गिरफ्तार
चौसा (बक्सर) में मुफस्सिल पुलिस ने पूर्व के एक मामले में थाना क्षेत्र के पवनी से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया उक्त आरोपित धर्मेंद्र कुमार है।
उसके खिलाफ बलात्कार करने का केस दर्ज था। वह कई माह से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया के इसी वर्ष के मार्च होली के दिन उक्त आरोपित ने एक युवती के साथ बलात्कार किया था।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।