Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav: 'बस 5-6 दिन और फिर...', 24 घंटे में दूसरी बार पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 12:39 PM (IST)

    पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। शनिवार को उन्हें मैसेज करके खुद को लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले ने 24 घंटे में जान से मारने की धमकी दी। वहीं रविवार को एक बार फिर लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर एक युवक ने वीडियो शेयर किया है। उसने 5-6 दिन में पप्पू यादव को मारने की धमकी दी है।

    Hero Image
    पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक के बाद एक लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। अब एक बार फिर खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए एक युवक ने वीडियो जारी किया है। उसने वीडियो में पप्पू यादव को अगले 5-6 दिन में मारने की धमकी दी है। इससे पहले शनिवार को भी पप्पू यादव को धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया कि आज तुम्हारा आखिरी दिन है। सांसद के वाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो जारी कर युवक ने दी धमकी

    खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए एक युवक ने धमकी भरा वीडियो भेजे है, जिसमें वो सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वीडियों में युवक कह रहा है कि वो अगले 5-6 दिन में पूर्णिया सांसद की हत्या कर देगा।

    शनिवार को भी मिली धमकी

    दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है जब पूर्णिया सांसद को जान से मारने की धमकी मिली हो। एक दिन पहले शनिवार को भी पप्पू यादव के नंबर पर एक शख्स ने मैसेज भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। उसने सांसद को केवल 24 घंटे की मोहलत दी थी। शनिवार को पप्पू यादव को 92 336 0968377 नंबर से धमकी भरा मैसेज आया था।

    धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

    पप्पू यादव के लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही उनसे मिलने आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को भी मिलने के लिए भेजा जा रहा है।

    बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद मिल रही धमकियां

    बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का बयान काफी सुर्खियों में रहा, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।'

    इस दौरान उन्होंने जेल में रहकर एक अपराधी द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने पर भी सवाल उठाया। पप्पू यादव के इस बयान के बाद से वो लारेंस विश्नोई गैंग के निशाने पर आ गए और उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं।

    कौन हैं पप्पू यादव

    • पप्पू यादव बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद हैं।
    • कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की।
    • पप्पू यादव ने साल 1990 में राजनीति में कदम रखा।
    • पप्पू यादव ने 1991, 1996, 1999, 2004, 2014 और 2024 में लोकसभा चुनाव जीता।
    • वो 4 बार निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं, वहीं RJD और SP की टिकट पर भी चुनावी मैदान में उतरे।

    ये भी पढ़ें

    Pappu Yadav: 'आज तुम्हारा आखिरी दिन...', पप्पू यादव को फिर धमकी, कहा- हमारे साथी तुम्हारे पास पहुंच गए होंगे

    Bihar News: बिहार में युवाओं पर JDU का मेन फोकस, ललन सिंह ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी; फिर BJP ने भी दे दी एक सलाह

    comedy show banner
    comedy show banner