Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Protest: सांसद पप्पू यादव, 10 विधायकों सहित 18 पर FIR दर्ज; पुलिस ने बताई बड़ी वजह

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 09:52 PM (IST)

    बीपीएससी परीक्षा रद करने की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कांग्रेस विधायक शकील अहमद सहित 10 विधायकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई ...और पढ़ें

    Hero Image
    पप्पू यादव समेत 10 विधायकों के खिलाफ एफआईआर (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Pappu Yadav Protest Against BPSC बीपीएससी परीक्षा रद करने की मांग को लेकर सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोकने और डाकबंगला चौराहे पर बगैर अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, कांग्रेस विधायक शकील अहमद सहित 10 विधायकों पर प्राथमिकी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनपर चक्का जाम का आह्वान कर जिले में दो जगहों पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का आरोप है। सचिवालय रेलवे हाल्ट पर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर लगभग 40 समर्थकों के साथ रेल परिचालन को बाधित करने का आरोप है।

    इसके बाद जुलूस निकालकर आर ब्लाक फ्लाईओवर तक प्रदर्शन कर यातायात में व्यवधान डालने, रेल और सड़क यातायात को बाधित करने, अनधिकृत रूप से जुलूस निकालने तथा लोक व्यवस्था को भंग करने के आरोप में जीआरपी थाना में पप्पू यादव तथा उनके सहयोगी राजू दानवीर, राजीव मिश्रा, अभिजीत सिंह, फैजान अहमद, प्रेमचंद्र सिंह, सूरज गुप्ता व पुरुषोत्तम कुमार सिंह को नामजद किया गया है।

    इन विधायकों पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी

    डाकबंगला चौराहे पर विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में कोतवाली थाने में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, बारसोई (कटिहार) विधायक महबूब आलम, बखरी (बेगूसराय) विधायक सूर्यकांत पासवान, पालीगंज (पटना) विधायक डा. संदीप सौरभ, दरौली (सिवान) विधायक सत्यदेव राम, डुमराव (बक्सर) विधायक अजीत कुशवाहा, जीरादेई (सिवान) विधायक अमरजीत कुशवाहा, मंझौली (सारण) विधायक सत्येंद्र यादव व भोजपुर विधायक श्रीप्रकाश रंजन को नामजद किया गया है।

    प्रशासन के अनुसार वामपंथी दलों व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ लगभग 150 की संख्या छात्र-युवा कारगिल चौक से जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा तक जुलूस निकाल कर यातायात को बाधित किया।

    पप्पू यादव के समर्थकों ने भी किया विरोध प्रदर्शन

    बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद कर दोबारा लेने की मांग के समर्थन में पप्पू यादव के समर्थकों ने सचिवालय हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया है। बाद में पुलिस ने उन्हें हटाया । पप्पू यादव खुद भी वहां पहुंचे थे। पप्पू यादव के समर्थकों ने अन्य जिलों में भी प्रदर्शन किया है।

    उधर छात्र संगठन आइसा, एआइएसएफ, एनएसयूआई कारगिल चौक से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करने जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने रोक दिया है। पुलिस ने उन्हें 2 बार बैरिकेडिंग कर रोका। पहली बार वो बैरिकेडिंग तोड़कर आगे निकल गए। दूसरी बार पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

    छात्र संगठनों कने आज अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है। अब छह जनवरी को आगे की रणनीति बनाएंगे। इधर गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा स्थल के पास जनसुराज के प्रशांत किशोर गुरुवार शाम से आमरण अनशन पर बैठे हैं। बता दें कि यह परीक्षा 13 दिसंबर को ली गई थी पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा किया था तब से यह मामला चल रहा है।

    आयोग ने इस केंद्र की परीक्षा रद कर दी है। इस केंद्र के छात्रों की परीक्षा 4 जनवरी को ली जाएगी। लेकिन छात्रों की मांग है कि पूरे बिहार की परीक्षा दोबारा ली जाए।

    Ara News: आरा में 32 लोगों को क्यों गिरफ्तार किया गया? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन

    Prashant Kishor: आर-पार के मूड में आए प्रशांत किशोर, अनशन तोड़ने के लिए रख दी बड़ी शर्त; कोर्ट भी पहुंचा मामला