Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: बक्सर में बर्खास्त 3 शिक्षकों के खिलाफ FIR, वेतन वसूली के लिए भेजा गया पत्र; ये है पूरा मामला

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 04:40 PM (IST)

    Bihar Teacher News बिहार के ब्रह्मपुर प्रखंड में फर्जी प्रमाणपत्रों के इस्तेमाल से शिक्षक की नौकरी पाने वाले तीन नियोजित शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है और उनसे वेतन वसूली की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इस घटना से फर्जी तरीके से शिक्षक बनने वालों में हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, ब्रह्मपुर (बक्सर)। स्थानीय प्रखंड में फर्जी प्रमाणपत्र के आरोप में नियोजन इकाई द्वारा बर्खास्त किए गए तीन नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई गई है।

    उनसे वेतन वसूली की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी पाने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति है।

    कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के बाद ब्रह्मपुर प्रखंड में तीन नियोजित शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

    आरोप है कि तीनों शिक्षक फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल कर लिए और संबंधित विभाग द्वारा जांच करने के बाद प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इसी आरोप में प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज

    बर्खास्तगी के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार द्वारा ब्रह्मपुर प्रखंड के गायघाट स्थित कन्या मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक भारत कुमार यादव, ग्राम तिलक राय हाता, थाना सिमरी के विरुद्ध ब्रह्मपुर थाने में नामजद प्राथमिकी कराई गई है।

    इसी तरह बड़की नैनीजोर स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक उमेश प्रसाद, ग्राम तवलक राय के डेरा, थाना सिमरी तथा चंद्रपुरा के मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक राम प्रवेश यादव, ग्राम दुल्लहपुर, थाना सिमरी के विरुद्ध नैनीजोर थाने में प्राथमिकी कराई गई है।

    पुलिस मामले को दर्ज कर जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि अब भी कई शिक्षक गलत प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं। तीन और शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच विभाग द्वारा कराई जा रही है।

    तीनों शिक्षकों से वेतन वसूली की भी कार्रवाई शुरू

    • कार्यक्रम पदाधिकारी तथा प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा तीनों शिक्षकों को वेतन मद में भुगतान की गई राशि की गणना कर एक मुश्त राशि वसूल करने का आदेश दिया गया है।
    • प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वेतन भुगतान की गणना कर वसूली की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। तीनों लोगों को वेतन की राशि जमा करने का आदेश दिया गया है और पत्र भी भेजा गया है।

    बालिका मध्य विद्यालय चौसा के पांच शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

    इसके अलावा,  बालिका मध्य विद्यालय चौसा के कई शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश डीएम अंशुल अग्रवाल ने दिया है। गत 29 नवंबर को डीएम ने इस स्कूल का निरीक्षण किया था।

    निरीक्षण के क्रम में प्रखंड शिक्षिका संगीता कुमारी, मनोरमा सिंह, रानी देवी, कुंदन पांडेय एवं भारती कुमारी अपने निर्धारित वर्ग कक्ष में उपस्थित रहकर बच्चों को पढ़ाने की बजाय कार्यालय और अन्य कक्ष में आराम से बैठी हुई पाई गई थीं।

    स्कूल के बच्चे यत्र-तत्र घूम या खेल रहे थे। इस संबंध में सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    पटना के 24 सरकारी स्कूलों में होने जा रहा नया काम, बच्चों को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

    BPSC शिक्षकों तक पहुंचा शिक्षा विभाग का नया लेटर, तुरंत निपटा लें यह काम; नहीं तो रुक जाएगा जनवरी का वेतन