Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला... अवकाश के दिन भी अब खुला रहेगा कार्यालय, कनेक्‍शन कटने से पहले कर दें भुगतान

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 05:06 PM (IST)

    बिजली विभाग का कार्यालय अवकाश के दिन भी खुला रहेगा। बिजली बोर्ड के जीएम सांवर भारती ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। एक शुक्रवार को बिहार दिवस का अवकाश है तो दूसरे शुक्रवार को गुड फ्राइडे है लेकिन ये दो दिन ही कार्यालय में बिलिंग काउंटर खुले रहेंगे ताकि उपभोक्‍ता आराम से आकर अपना बिजली बिल जमा करा सके।

    Hero Image
    अवकाश के दिन भी भुगतान के लिए खुला रहेगा बिजली कार्यालय।

    संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। मार्च महीने में बिजली विभाग का कार्यालय अगले दोनों शुक्रवार को खुला रहेगा। एक शुक्रवार को बिहार दिवस का अवकाश है तो दूसरे शुक्रवार को गुड फ्राइडे को बंद रहेगा। बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक सांवर भारती ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकाया बिल का कर सकेंगे भुगतान

    आदेश के आलोक में सहायक अभियंता राकेश कुमार दुबे का कहना है कि वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च में अवकाश अधिक होने के चलते निर्णय लिया गया है कि दोनों अवकाश के दिन कार्यालय का बिल काउंटर खुला रहेगा तथा बकाया बिल का भुगतान कर सकेंगे।

    बकायेदारों का काटा जा रहा कनेक्‍शन

    सहायक अभियंता ने बताया कि यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि विभाग द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है। ऐसे में जो उपभोक्ता तत्काल अपना बिजली विपत्र जमा करेंगे उनका कनेक्शन जोड़ना संभव होगा।

    उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति में मात्र दो सप्ताह ही शेष बचे है। विभाग का राजस्व संग्रहण निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं है।

    वर्तमान माह में होली एवं अन्य सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के चलते काउंटर बन्द रहने की स्थिति में उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र भुगतान करने में असुविधा होगी। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि बिलिंग काउंटर को अवकाश के दिन भी खोला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: अब लालू को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब्दुलबारी सिद्दिकी ने किया एलान, पशुपति और फातिमी पर भी अपडेट

    यह भी पढ़ें: Bhagalpur News: भागलपुर में पुलिस और बालू माफिया के बीच मुठभेड़, 24 राउंड से अधिक हुई गोलीबारी, कई बदमाश गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner