Bhagalpur News: भागलपुर में पुलिस और बालू माफिया के बीच मुठभेड़, 24 राउंड से अधिक हुई गोलीबारी, कई बदमाश गिरफ्तार
Bhagalpur News Today बिहार में बालू माफियाओं का काल खेल खत्म करने के लिए पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। ताजा मामला है भागलपुर का जहां पुलिस और बालू माफिया के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई। 24 राउंड से अधिक फायरिंग हुई है। वहीं पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। कुछ दिन पहले अमित शाह ने माफियाओं को उल्टा लटकाने की बात की थी।
संवाद सूत्र, जगदीशपुर (भागलपुर)। Bhagalpur News: चांदन नदी के टहसूर घाट पर सोमवार देर रात पुलिस और बालू माफिया के बीच मुठभेड़ हो गई। हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने घटना स्थल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं तीन ट्रैक्टर एवं एक स्कार्पियो बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों में हाजीपुर निवासी अजय मिश्र, धनंजय सिंह, विरेंद्र सिंह, चंदन कुमार और धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं।
टहसूर घाट पर अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गई थी पुलिस
खनन विभाग, एसटीएफ और जगदीशपुर पुलिस चांदन नदी के टहसूर घाट पर अवैध बालू खनन और डंपिंग के विरुद्ध छापेमारी करने गई थी। सूचना मिली थी कि बालू माफिया अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर से बालू लोड कर डंपिंग कर रहे हैं। खनन टीम, एसटीएफ एवं जगदीशपुर पुलिस चांदन नदी के टहसूर घाट पहुंची और एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर को घेर लिया। लेकिन, कुछ चालकों ने ट्रैक्टर को नदी स्थित गड्ढे में फंसा दिया और कुछ ट्रैक्टरों के ढाला खोलकर भागने लगे।
पुलिस ने किसी तरह चालक का जुगाड़ लगाकर एक-एक ट्रैक्टर को थाना ले जाने लगी। तभी बालू माफिया गोलबंद होकर पुलिस बल पर ईंट एवं पत्थर से हमला कर दिया। पथराव करने पर भी जब पुलिस की कार्रवाई नहीं रुकी तो बालू माफिया ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान दोनों तरफ से 24 राउंड से अधिक फायरिंग हुई।
पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने घटना स्थल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं तीन ट्रैक्टर एवं एक काले रंग की स्कार्पियो बरामद किया। देर रात सिटी एसपी मिस्टर राज और डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण जगदीशपुर थाना पहुंचे और गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की। सिटी एसपी ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की शिनाख्त की जा रही है। बहुत जल्द चिह्नित कर अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि बालू माफिया ने तीन राउंड और पुलिस ने 15 राउंड फायरिंग की है। थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा कि खनिज निरीक्षक ने कुछ आरोपितों को नामजद करते हुए करीब सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर 2023 को भी अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गई तत्कालीन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सहित पुलिस टीम पर बालू माफिया ने गोलीबारी कर दी थी। इस मामले में पुलिस छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।