Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli News: प्रीपेड मीटर लगाने पहुंचे थे अधिकारी, अचानक भड़क उठे उपभोक्ता; फिर जो हुआ...

    Updated: Sun, 12 May 2024 04:24 PM (IST)

    Bihar Bijli News बक्सर के डुमरांव में बिजली कर्मियों को उपभोक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर विवाद हुआ। अचानक बिजली कंपनी के लोग महरौरा गांव पहुंचकर बिजली का प्रीपेड मीटर लगाने लगे। एक दो घरों में प्रीपेड मीटर लग गया था। तभी गांव वालों ने यह कह कर विरोध करना शुरू कर दिया।

    Hero Image
    Bihar Bijli News: प्रीपेड मीटर लगाने पहुंचे थे अधिकारी, अचानक भड़क उठे उपभोक्ता; फिर जो हुआ... (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। Bihar Bijli News बक्सर के डुमरांव नगर परिषद स्थित विस्तारित हिस्सा महरौरा में बिजली कर्मियों को स्थानीय उपभोक्ताओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। विवाद प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर हुआ।

    शनिवार को अचानक बिजली कंपनी के लोग महरौरा गांव पहुंचकर बिजली का प्रीपेड मीटर लगाने लगे। एक दो घरों में प्रीपेड मीटर लग गया था। तभी गांव वालों ने यह कह कर विरोध करना शुरू कर दिया कि प्रीपेड मीटर का बिजली बिल अधिक आ रहा है। पैसा नहीं जमा करने पर अपने आप बिजली डिस्कनेक्ट हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वयं को गरीब तबका के बताते हुए लोगों ने बिजली कंपनी के कर्मियों को न सिर्फ प्रीपेड मीटर लगाने से रोक दिया, बल्कि लगाए गए मीटर को भी उखाड़ने पर मजबूर कर दिया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व महिलाएं कर रही थीं। नवयुवक तथा स्थानीय लोग भी विरोध में सामने थे। स्थिति की गंभीरता को देख बिजली कंपनी वाले अपनी सारी कार्रवाई रोककर चलते बने।

    जेई शैलेश कुमार ने क्या कुछ कहा

    उधर, बिजली कंपनी के स्थानीय जेई शैलेश कुमार का कहना है कि जल्द ही बिजली कंपनी द्वारा महरौरा में बिजली उपभोक्ताओं के साथ बैठक कर प्रीपेड मीटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। यह बताया जाएगा कि प्रीपेड मीटर लगाने से किसी का एक पैसे का भी नुकसान नहीं होगा।

    उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुरूप एक मई से प्रत्येक नए कनेक्शन पर प्रीपेड मीटर दिया जा रहा है। सभी कॉमर्शियल तथा इंडस्ट्रियल कनेक्शन को प्रीपेड मीटर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के डोमेस्टिक कनेक्शन भी प्रीपेड मीटर से जोड़ा जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- 

    Bihar News: समय पर PDS दुकानें नहीं खुली तो होगा एक्शन, उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद प्रशासन सख्त

    Banka News: बांका की बेटी डा.दीपिका को मिला राष्ट्रपति सम्मान, इस क्षेत्र में सफलता के चलते मिला पुरस्कार

    comedy show banner
    comedy show banner