Bihar News: समय पर PDS दुकानें नहीं खुली तो होगा एक्शन, उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद प्रशासन सख्त
खुदागंज में राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सही लाभ नहीं मिल रहा है। लाभुक अपने सुविधानुसार किसी भी पीडीएस दुकान से राशन का उठाव कर सकते हैं लेकिन इलाके में दुकानदार उपभोक्ताओं को सुविधा नहीं दे रहे। पीडीएस दुकान पर अनाज आने के अगले पांच दिन तक ही दुकान खोलते हैं। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि जो टाइमलाइन दिया है दुकानें उस टाइम में नहीं खुलती तो कार्रवाई होगी।

संवाद सूत्र, खुदागंज। नालंदा के खुदागंज थाना क्षेत्र में वन नेशन वन कार्ड योजना का उपभोक्ताओं को समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। लाभुक अपने सुविधानुसार किसी भी पीडीएस दुकान से राशन का उठाव कर सकते हैं, लेकिन क्षेत्र में पीडीएस दुकानदार उपभोक्ताओं को सुविधा नहीं दे रहे।
पीडीएस दुकान पर अनाज आने के अगले पांच दिन तक ही दुकान खोलते हैं। उसके बाद दुकान बंद कर दिया जाता है। इस दौरान लाभुकों की भारी भीड दुकान पर इकट्ठा रहती है। जहां कई बार हो- हंगामा की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है, जिसके परिणामस्वरूप कई राशनकार्ड धारी अनाज लेने से वंचित रह जाते हैं।
दर्जनों लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को राशन मुफ्त में दे रही है, लेकिन पीडीएस दुकान नियमित नहीं खुलने से उपभोक्ताओं को कठिनाई हो रही है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पीडीएस दुकानदार अपनी मनमर्जी से दुकान खोलते और बंद करते हैं। उपभोक्ताओं को पीडीएस दुकान पर राशन उठाने में आपाधापी बनी रहती है।
पीडीएस दुकान खुलने का समय सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे
दूसरी ओर, कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि वन नेशन वन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है। इधर, कुछ राशन कार्ड धारक की शिकायत है कि डीलर राशन कम देते हैं। कई डीलर उपभोक्ता के घर-घर जाकर पर्ची काटकर लाभुकों को थमा देते हैं तो कई सबेरे राशन दुकान पर पर्ची कटनवाने बुलाते हैं।
बता दें कि पीडीएस दुकान खुलने का समय मार्च से अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक समय निर्धारित है। इस दौरान पीडीएस दुकानदार सुबह दस बजे से एक बजे तक ही उपभोक्ताओं को राशन वितरण करते हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि प्रखंड में कुल 112 पीडीएस दुकानदार है। उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा जो टाइमलाइन दिया है अगर उस टाइमलाइन में नहीं खोलता है तो कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।