Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 लाख ग्राहकों का एक झटके में खत्म हो जाएगा बिजली कनेक्शन! Smart Meter से जुड़ी है समस्या, तुरंत करना होगा ये काम

    Updated: Sun, 12 May 2024 02:47 PM (IST)

    Smart Meter Electricity Recharge 16 लाख ग्राहकों का बिजली कनेक्शन खतरे में है। उनके घर में लाइट कभी भी जा सकती है। समस्या स्मार्ट मीटर से जुड़ी है। बता दें कि पावर कटने जैसी स्थिति भीषण गर्मी में उत्पन्न हो सकती है। स्मार्टमीटर का बैलेंस माइनस होने पर ग्राहकों को दो दिन का समय मिलेगा। इसके बाद बिजली चली जाएगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    मृत्युंजय मानी, पटना। Smart Meter Recharge राजधानी पटना के पांच लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं सहित राज्य के 16 लाख उपभोक्ताओं का सिस्टम में दोष के कारण एनर्जी चार्ज नहीं कट रहा है। उपभोक्ता अतिरिक्त राशि जमा कर लें। अन्यथा एक साथ बिजली कट जाएगी। ज्यादा संख्या में डिस्कनेक्शन होने की स्थिति बिजली (Electricity Recharge) कटने के बाद रिचार्ज में समय लग सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लहमिटेड (ईईएसएल) राज्य में 16 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के विद्युत टैरिफ को अपने सिस्टम में लोड कर रहा है। इस बीच तकनीकी समस्याएं आ गई है। दो मई से अब तक राज्य के 16 लाख उपभोक्ताओं का एनर्जी चार्ज नहीं कट रहा है। सुधार होने में और तीन दिन लगेंगे।

    बैलेंस माइनस होने पर उपभोक्ताओं को दो दिनों का समय मिलेगा

    Bihar News बैलेंस माइनस होने पर उपभोक्ताओं को दो दिनों का समय मिलेगा। इस दौरान फिक्स चार्ज की राशि कट रही है। एनर्जी चार्ज के नाम पर जैसे-तैसे राशि कट जा रही है। उपभोक्ता कम राशि कटने से काफी सुकून महसूस कर रहे हैं। दो मई से सिस्टम चालू होने का एनर्जी चार्ज एक साथ उपभोक्ताओं पर चार्ज होगा।

    गर्मी रहने के बाद सभी उपभ्ळाोक्ता अधिक मात्रा में बिजली का उपभोग कर रहे हैं। भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर के उपभोक्ताओं को छोड़कर राज्य के 100 से अधिक शहरों में ईईसीएल का स्मार्ट प्री-पेड मीट लगा है। ईईसीएल को राज्य में 23.50 लाख मीटर लगाने का भार मिला है। अब तक सिर्फ 16 लाख उपभोक्ताओं के यहां ही स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया है।

    एसएमएस कर बिजली कंपनी दे रही मैसेज

    प्रिय उपभोक्ता, तकनीकी कारणों से नेगेटिव बैलेंस पर भी आपका लाईन नहीं कट रहा है। कृपया पूर्व के औसत खपत के अनुसार अपना मीटर को रिचार्ज रखें ताकि सिस्टम ठीक होने पर लाईन कटने से बचा जा सके। अगर पर्याप्त बैलेंस हो तो इस मैसेज को इग्नोर करें। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी।

    तीन दिनों में तकनीकी खराबियां दूर करने का आश्वासन ईईसीएल कंपनी दी है। सभी उपभोक्ताओं को मैसेज करके सूचना दी जा रही है। खपत के अनुसार बैलेंस भरवाते रहें।

    अरविंद कुमार, महाप्रबंधक (राजस्व), साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar News : जालंधर से आया भतीजा, प्रमाण करने पहुंचा तो चाचा ने काट डाला हाथ; वजह कर देगी सन्न

    PM Modi Road Show : रोड शो को लेकर RJD नेताओं ने दिया बवाल मचाने वाला रिएक्शन, कहा- गरीबों को दो दिनों तक...

    comedy show banner
    comedy show banner