Nitish Kumar: बक्सर में CM नीतीश कुमार ने लगाई सौगातों की झड़ी, 73 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
प्रगति यात्रा के क्रम में आज सीएम नीतीश कुमार बक्सर पहुंचे। अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बक्सर जिले के विकास से संबंधी 12 बड़ी घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के केशापुर में बहुग्रामी पेयजलापूर्ति केंद्र और राजपुर प्रखंड के निकृष में कर्मनाशा नदी से पंप नहर परियोजना सहित 478 करोड़ रुपए की 73 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

जागरण संवाददाता, बक्सर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे। अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बक्सर जिले के विकास से संबंधी 12 बड़ी घोषणाएं की हैं।
इसमें बक्सर-कोईलवर तटबंध पर सड़क का निर्माण और कांव नदी पर मलई बराज योजना को पूरा करने की घोषणाएं, बक्सर के साथ ही पड़ोस के भोजपुर और रोहतास जिले के लिए भी लाभकारी साबित होंगे।
सीएम ने भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना, आईटीआई मैदान में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण और बक्सर शहर में प्रेक्षागृह के निर्माण की घोषणा की है।
सड़कों का होगा चौड़ीकरण
इसके अलावा उन्होंने जिला मुख्यालय की दो प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण कराए जाने की घोषणा की है। इनमें ज्योति चौक से बक्सर गोलंबर तक बाईपास और मेन रोड का हिस्सा एवं बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल रोड तक की सड़क शामिल है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बक्सर-पटना एनएच 922 से बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर होते हुए बाजार तक और पुराना भोजपुर-सिमरी सड़क का चौड़ीकरण कराए जाने की घोषणा की है। साथ ही धनसोईं बाजार में बाईपास रोड का निर्माण होगा।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि एनएच 922 से चक्की ग्राम होते हुए उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गंगा पर बने जनेश्वर मिश्र सेतु से सीधी संपर्कता के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जिले के सदर, सिमरी, चौसा, चौगाईं एवं केसठ प्रखंड मुख्यालयों में प्रखंड सह अंचल कार्यालयों के लिए नए भवन का निर्माण होगा।
बक्सर को दी 478 करोड़ रुपए की सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के केशापुर में बहुग्रामी पेयजलापूर्ति केंद्र और राजपुर प्रखंड के निकृष में कर्मनाशा नदी से पंप नहर परियोजना सहित 478 करोड़ रुपए की 73 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
उन्होंने बक्सर में होटल विश्वामित्र के जीर्णोद्धार और रामरेखा घाट पर पर्यटन सुविधाओं का विकास जैसी बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू, नगर विकास एवं आवास सह जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री जमा खान, मुख्यमंत्री के सचिव अमृतलाल मीणा, दीपक कुमार, डीजीपी विनय कुमार, शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस सिद्धार्थ आदि मौजूद थे।
बक्सर-कोईलवर तटबंध पर बनेगी 52 किलोमीटर लंबी सड़क
बक्सर-कोईलवर तटबंध पर 52 किलोमीटर की लंबाई में तटबंध को सुदृढ़ बनाने के साथ ही इस पर सड़क का निर्माण होगा। इस योजना पर सरकार कुल 181.27 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जिले की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया है। उन्होंने सिमरी प्रखंड के केशोपुर ग्राम में तटबंध का स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने साइट मैप के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि इस कार्य के पूर्ण हो जाने से बक्सर, चक्की, सिमरी, ब्रह्मपुर आदि प्रखंडों की छह लाख की आबादी लाभान्वित होगी।
तटबंध के किनारे के क्षेत्र का व्यवसायिक विकास होगा। साथ ही बक्सर अनुमंडल से डुमरांव अनुमंडल तक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
बक्सर कोइलवर तटबंध का सुदृढ़ीकरण से बक्सर जिला के अहीरौली, अर्जुनपुर, मझरियां, केशोपुर, जवही, नैनीजोर, धर्मगतपुर, नगपुरा, राजपुर, छोटका राजपुर, बड़का राजपुर, राजपुर कला, मियाजीपुर तथा गंगौली जैसे गांवों को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस काम को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करें। बक्सर कोइलवर तटबंध का सुदृढ़ीकरण एवं कालीकरण ठीक से हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें।
इस काम के पूर्ण हो जाने से लोगों को आवगमन की बेहतर सुविधा मिलेगी और तटबंध के आसपास के इलाके बाढ़ से भी सुरक्षित रहेंगे।
गोलंबर से ज्योति चौक तक तीन किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण
बक्सर गोलंबर पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित होटल विश्वामित्र विहार का निर्माण 24.56 करोड़ रुपए से होगा। साथ ही बक्सर गोलंबर से ज्योति प्रकाश चौक तक नव प्रस्तावित पथ की चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण 'फोरलेन' कार्य 4,152.985 लाख रुपये की अनुमानित लागत से कराया जाएगा। इसकी लंबाई तीन किलोमीटर है।
अधिकारियों ने बक्सर गोलंबर पर प्रतिदिन लगने वाले जाम को देखते हुए तीन-लेन ब्रिज परियोजना के एलाइनमेंट को बक्सर गोलंबर से 4.05 किलोमीटर पहले दलसागर, चुरामनपुर या अहिरौली क्षेत्र के पास तक विस्तारित करने की जरूरत पर बल दिया।
रामरेखा घाट पर कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता सह सीनेट सदस्य डॉ. विनोद कुमार सिंह, लोक अभियोजक नंद गोपाल, रेडक्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी, संजय सिंह राजनेता आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
बिहार-झारखंड के बीच सफर होगा और भी आसान, मक्खन हो जाएगी 25 KM की सड़क; CM ने की घोषणा
Patna News: नीतीश की 'प्रगति यात्रा' से पटना को बड़ी उम्मीदें, सोन सुरक्षा बांध पर बनेगी नई सड़क
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।