Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: बक्सर में 19 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? एसपी के एक्शन से मच गया हड़कंप; वजह आई सामने

    Buxar News बक्सर में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया जिसमें 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 21 वारंट का निष्पादन किया गया। शराब तस्करी के मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 63 लीटर अंग्रेजी शराब और 135 लीटर देसी शराब जब्त की गई। इसके अलावा शराब के नशे में 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और जुर्माना वसूला गया।

    By Ashok Kumar Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 15 Mar 2025 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    बक्सर में 19 लोगों को किया गया गिरफ्तार (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, बक्सर। Buxar News: बक्सर में अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस द्वारा जिले में प्रतिदिन विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, कोर्ट से जारी 21 वारंट का निष्पादन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पुलिस कार्यालय से इस संबंध में जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को बक्सर पुलिस ने शराब के विरुद्ध जारी अभियान के दौरान शराब तस्करी के अलग अलग मामलों में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तस्करों के पास से पुलिस ने 63 लीटर अंग्रेजी शराब के अलावा 135 लीटर देसी शराब जब्त की है।

    जुर्माना भी वसूला गया

    वहीं, शराब के नशे में 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए जुर्माना के लिए न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान कोर्ट से जारी वारंट के आलोक में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए कोर्ट को सुपुर्द कर दिया है।

    इसके अलावा अपराध के अन्य किसी शीर्ष में बुधवार को कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दूसरी ओर अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों पर लगाम कसने को चलाये जा रहे वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन में जब्त वाहनों से 29 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया है।

    बक्सर के नावानगर में पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

    पुलिस कप्तान के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व यातायात नियमों के अनुपालन के उद्देश्य से जिले के सभी थानों में समय-समय पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कई वाहन जब्त भी किये गए है। इसके साथ कई वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया।

    वहीं, पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की जा रही थी।

    बिना कागजात के वाहनों को जब्त किया गया। इस संदर्भ में नवानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि होली त्योहार, व अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

    जांच के क्रम में वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने, वाहन की गति में नियंत्रण रखने, वाहन के सभी कागजात को दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए लोगों से जुर्माना भी वसूला।

    साथ ही एक बाइक पर तीन सवारों पर पुलिस की विशेष नजर रही। इस अभियान 20 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। वही वाहन जांच से आवश्यक कागजात नहीं रहने वाले वाहन चालक रास्ता बदल अपने गंतव्यों तक जाते देखे गए।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: ग्रामीण बैंक में इस घोटाले से हिल गया था बिहार, मास्टरमाइंड था मैनेजर; अब CBI करेगी जांच

    Bhagalpur News: भागलपुर में भीषण हादसा, ई-रिक्शा को को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत और 3 की हालत गंभीर