Buxar News: बक्सर में बुजुर्ग की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने किया हाईवे को जाम; मची अफरातफरी
Buxar News पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर भीषण दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत के बाद बवाल मच गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर नारेबाजी करने लगे। हालांकि नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर माहौल शांत कराया तब कहीं जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। Buxar News: पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर बुधवार की सुबह पुराना भोजपुर स्थित आंबेडकर नगर के समीप सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर नारेबाजी करने लगे। हालांकि नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर माहौल शांत कराया, तब कहीं जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर निवासी मोहन यादव (75 वर्ष) मुख्य सड़क को पार कर अपने डेरा पर जा रहे थे, तभी गलत लेन से जा रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के स्वजन और आक्रोशित लोगों ने पटना बक्सर फोरलेन को जाम कर नारेबाजी करने लगे।
वाहनों की लगी लंबी कतार
इस दौरान दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नया भोजपुर थाना पुलिस के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया, तब कहीं जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।
यहां बता दें कि पिछले कई दिनों से बालू लदे ट्रकों के कारण एक लेन सुबह से शाम तक जाम रहता है। जबकि दूसरे लेन से ही वाहनों के परिचालन को लेकर न सिर्फ खतरे की संभावना रहती है, बल्कि आम लोग बहुत परेशान रहते हैं।
पुराना भोजपुर और आसपास के लोगों की खेती बारी मुख्य सड़क के दक्षिण बधार में ही होता है। ऐसी स्थिति में ओवर ब्रिज अथवा अंडर पास नहीं होने के कारण सभी लोग मुख्य सड़क पार करके ही खेत पर जाते हैं।
स्कूली बच्चों को भी खतरा
यही नहीं मुख्य सड़क पार कर ही सैकड़ो बच्चे प्रतिदिन स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं। पहले भी सड़क पार करने क दौरान अपने खेत पर जा रही एक महिला की बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
उस समय लोगों के हंगामा और नारेबाजी के बाद एसडीओ और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने तत्कालीन विकल्प के लिए आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। बता दें कि कई लोग सड़क पार करते समय लापरवाही बरतते हैं जिससे इस तरह की घटना घटती है। सड़क पार करते समय ट्रैफिक नियमों का अवश्य पालन करें ताकि इस तरह के हादसे से बचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।