Buxar News: बक्सर शहर के स्टेशन रोड को धूल से मिलेगी मुक्ति, पढ़िए क्या है नगर निगम का प्लान
Buxar News बिहार के बक्सर शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। नगर निगम यहां के लोगों को धूल से मुक्ति देने की पूरी तैयारी कर ली है। एनएचएआइ के कार्यपालक अभियंता रणजीत कुमार ने इसे लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि चंद दिनों में सड़क का तत्काल मरम्मत कार्य तथा सड़क पर उभरे गड्ढे की पैचिंग कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। Buxar News: पश्चिमी रेलवे गुमटी से टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल तक सड़क पर चल रही धूल भरी आंधी से बहुत जल्द निजात मिलना संभव होगा। एनएचएआइ के कार्यपालक अभियंता रणजीत कुमार ने सहायक अभियंता अनिल कुमार तथा कनीय अभियंता ब्रह्मानंद पासवान के साथ स्टेशन रोड की सड़क की जांच-पड़ताल की।
उन्होंने स्थानीय नगर परिषद को आश्वस्त किया कि चंद दिनों में सड़क का तत्काल मरम्मत कार्य तथा सड़क पर उभरे गड्ढे की पैचिंग कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे सड़क पर उड़ रहे धूल तथा उससे लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगा।
इस संबंध में नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुनीता गुप्ता के प्रतिनिधि सुमित गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से शिकायत कर कहा गया था कि सड़क के जर्जर हो जाने तथा गड्ढे में तब्दील सड़क पर अत्यधिक धूल उड़ाने से वाहन चालकों को बहुत परेशानी हो रही है।
धूल के चलते दुर्घटना की संभावना बनी रहती है
धूल के चलते सामने दिखाई नहीं देने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सड़क के आसपास के घर तथा दुकानों की भी हालत बहुत खराब है। हालांकि नगर परिषद द्वारा हालात पर काबू पाने के लिए कभी कभार पानी का छिड़काव भी किया गया। जो नाकाफी साबित हुआ।
मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि एन एनएचएआई के कार्यपालक अभियंता ने स्वयं स्थल निरीक्षण किया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि अगले सप्ताह काम शुरू कर दिया जाएगा।
इसकी सारी कार्य योजना तैयार कर ली गई है। एजेंसी को वर्क आर्डर दे दिया गया है। पहले चरण में इस सड़क के गड्ढे की भराई कर समतल तथा चलने लायक किया जाएगा। ताकि गड्ढे के कारण वाहनों के पलटने की संभावना नहीं रहे।
17 मार्च 1991 को बक्सर जिला की हुई थी स्थापना
बक्सर शहर भारत के बिहार राज्य में स्थित एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर है। यह गंगा नदी के किनारे स्थित है। 17 मार्च 1991 को बक्सर जिला की स्थापना हुई थी। दो अनुमंडल और 11 प्रखंडों के 142 पंचायतों में विगत 24 वर्षों में काफी प्रगति हुई है और जिला लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है।
खेती और बैंकिंग के मामले में भी बक्सर काफी आगे है। 16वीं शताब्दी में, यह शहर मुगल साम्राज्य के अधीन आया और यहाँ एक महत्वपूर्ण किला बनाया गया।
Bihar News: केके पाठक ने भेजी एक चिट्ठी, बिहार के अधिकारियों को मिल गई खुशखबरी, ये है पूरा प्लान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।