बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानिए कब तक पूरा होगा निर्माण?
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे के निर्माण की गति धीमी है। अभी तक इस परियोजना की स्थिति शुरुआती दौर में है। एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय को इस बारे में कोई सूचना नहीं है। केंद्रीय बजट 2024-25 में इसकी घोषणा की गई थी। इस एक्सप्रेस-वे के पूरे कॉरिडोर की लंबाई 360 किलोमीटर है। मोकामा-मुंगेर के बीच 78.5 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है।

शुभ नारायण पाठक, बक्सर। करीब 360 किलोमीटर लंबे बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे (Buxar Bhagalpur Expressway) के लिए अभी इंतजार की घड़ी लंबी हो सकती है। पटना-पूर्णिया और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के मुकाबले इस योजना के साकार होने की गति अभी धीमी है। वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में इस एक्सप्रेस-वे के लिए घोषणा की गई थी।
इसके बाद से बिहार की एक बड़ी आबादी को इस एक्सप्रेस-वे के प्रारूप को लेकर बहुत सारी जिज्ञासाएं हैं। हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर इस परियोजना की स्थिति अभी बहुत शुरुआती दौर में है। योजना के क्रियान्वयन के लिए संभावित एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के पास इस बारे में अब तक कोई सूचना उपलब्ध नहीं है।
RTI के माध्यम से निकाली जानकारी
इस एक्सप्रेस-वे के लिए बिहार सरकार ने पथ निर्माण विभाग के माध्यम से प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। हमने इस परियोजना की अद्यतन जानकारी के लिए सूचना के अधिकार का इस्तेमाल किया। हमने इस योजना से जुड़ी जानकारी के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को एक अनुरोध भेजा था।
इस आवेदन को पहले नेशनल हाईवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को अग्रेसित कर दिया गया। बाद में वहां से इसे एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया गया। इस अनुरोध के जवाब में एनएचएआई क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक (तकनीकी) सुबोध चौधरी ने दो पंक्तियों की जानकारी उपलब्ध कराई है।
हमने केंद्रीय बजट 2024-25 में केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की घोषणा का उल्लेख करते हुए बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे की अद्यतन स्थिति, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस एक्सप्रेस-वे की स्वीकृति संबंधित अधिसूचना या आदेश, डीपीआर, रूट, निर्माण शुरू होने की संभावित तारीख और अगले वित्तीय वर्ष के बजट में इस एक्सप्रेस-वे के लिए किए गए प्रविधान की जानकारी मांगी थी।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने इस बारे में बताया गया है कि बक्सर भागलपुर परियोजना का उल्लेख वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण 2025-26 में किया गया है।
साथ ही कहा गया है कि बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे परियोजना की मंजूरी हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से अभी तक सूचना प्रतीक्षित है। जाहिर है कि एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय को इसकी सूचना दिए जाने के बाद ही इस योजना की गति आगे बढ़ेगी।
बीते वित्तीय वर्ष की बजट घोषणाओं में है उल्लेख
केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से इसी महीने जारी बीते वित्तीय वर्ष की बजट घोषणाओं में बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे का उल्लेख है। इसमें बताया गया है कि केंद्रीय बजट 2024-25 में इसकी घोषणा की गई थी। इसकी अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि इस एक्सप्रेस-वे के पूरे कॉरिडोर की लंबाई 360 किलोमीटर है।
वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा कॉरिडोर पहले से ही चार लेन में है, सिवाय मोकामा-मुंगेर के बीच 78.5 किलोमीटर लंबी सड़क, जिसको फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है और जिसकी अनुमानित लागत 3750 करोड़ रुपए होगी।
इसी रिपोर्ट के बाद बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे के स्वरूप को लेकर लोगों के मन में जिज्ञासाएं बढ़ी हैं। फिलहाल, बक्सर से भागलपुर के बीच जाने के लिए कई अलग-अलग रास्तों से चार लेन की सड़कें हैं, लेकिन इनमें से कोई भी एक्सेस कंट्रोल हाईवे यानी एक्सप्रेस-वे नहीं है। ये सभी सामान्य हाईवे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।