बिहार से यूपी की यात्रा होगी आसान, यहां बनेगा 225 KM लंबा एक्सप्रेस-वे; 15450 करोड़ रुपये होंगे खर्च
बिहार से उत्तर प्रदेश की यात्रा अब और भी आसान होने जा रही है। बगहा से आरा तक 225 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है जिसका नाम नारायणी-गंगा कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे होगा। इस परियोजना पर लगभग 15450 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जिसमें से 3950 करोड़ रुपये किसानों की जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।

सांसद बोले, बिहार को मिल रहा डबल इंजन सरकार का फायदा
उन्होंने कहा, राज्य में डबल इंजन सरकार होने के कारण इंफ्रास्ट्रक्चर की तमाम योजनाएं बिहार को मिल रही हैं। इसी कड़ी में राज्य के उत्तर से दक्षिण के बीच सड़क संपर्क सुविधा को और बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है, जिसको देखते हुए नए ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर के तौर पर नया रूट बनाने की तैयारी की जा रही है।
केंद्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
5 जिलों को मिलेगा लाभ
सांसद ने बताया कि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के मुताबिक, प्रस्तावित नारायणी-गंगा कॉरिडोर राज्य में सुदूर उत्तर से दक्षिण तक की यात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लक्ष्य के अनुरूप त्वरित कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की दिशा में भी एक ऐतिहासिक मार्ग साबित होगा। इसके बनने से पिछड़े इलाकों में तेजी से विकास होगा और हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
ये भी पढ़ें- Vande Bharat: बिहार को मिलेंगी 2 नई हाईस्पीड ट्रेनें! इस रूट पर चल सकती है वंदे भारत, PM देंगे सौगात
ये भी पढ़ें- New Expressway: बिहार को 3 राज्यों से जोड़ने वाले 2 एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अड़चन, कहां फंसा है पेच?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।