Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार से यूपी की यात्रा होगी आसान, यहां बनेगा 225 KM लंबा एक्सप्रेस-वे; 15450 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 07:04 PM (IST)

    बिहार से उत्तर प्रदेश की यात्रा अब और भी आसान होने जा रही है। बगहा से आरा तक 225 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है जिसका नाम नारायणी-गंगा कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे होगा। इस परियोजना पर लगभग 15450 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जिसमें से 3950 करोड़ रुपये किसानों की जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।

    Hero Image
    बिहार से यूपी की यात्रा होगी आसान, बनेगा 225 KM लंबा एक्सप्रेस-वे (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बगहा। बगहा से आरा तक 225 किमी लंबा नया रूट बनेगा। जिसका नाम होगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे। लगभग 15,450 करोड़ रुपये इस परियोजना पर खर्च होंगे। इसमें 3950 करोड़ रुपये किसानों की जमीन अधिग्रहण का मुआवजा भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार सरकार ने इसका प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया है। उम्मीद है कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से यूपी की राह आसान हो जाएगी। 

    सांसद बोले, बिहार को मिल रहा डबल इंजन सरकार का फायदा

    वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार सरकार ने बगहा से भोजपुर के पातर तक ग्रीनफील्ड हाईस्पीड नारायणी-गंगा कॉरिडोर बनाने का फैसला किया है। प्रस्तावित नारायणी-गंगा कॉरिडोर 225 किमी लंबा होगा। जिसके लिए आवश्यकतानुसार जमीन अधिग्रहण किया जाएगा।

    उन्होंने कहा, राज्य में डबल इंजन सरकार होने के कारण इंफ्रास्ट्रक्चर की तमाम योजनाएं बिहार को मिल रही हैं। इसी कड़ी में राज्य के उत्तर से दक्षिण के बीच सड़क संपर्क सुविधा को और बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है, जिसको देखते हुए नए ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर के तौर पर नया रूट बनाने की तैयारी की जा रही है।

    उन्होंने कहा कि यह रूट नारायणी-गंगा कॉरिडोर के नाम से जाना जा सकता है। प्रस्तावित कॉरिडोर पश्चिम चंपारण के बगहा से गुजरने वाले एनएच-727 से होकर एनएच-119 (ए) से जुड़ेगा और इसका विस्तार भोजपुर जिले तक होगा।

    केंद्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

    सांसद ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा नारायणी-गंगा कॉरिडोर का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है। राज्य सरकार जो प्रस्ताव भेजने जा रही है इसके तहत इस कॉरिडोर के तहत भोजपुर के पातर में यह कॉरिडोर शुरू होकर, पटना-आरा-सासाराम हाईस्पीड कॉरिडोर एनएच 119 (ए) से जुड़ जाएगा।

    इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बगहा से आरा होते हुए सासाराम और वाराणसी कोलकाता होते हुए उत्तर प्रदेश ओर आगे की यात्रा भी सरल और सहज हो जाएगी। इस सड़क के निर्माण से राज्य के उत्तर-पश्चिम कोने से सीधी कनेक्टिविटी दक्षिण-पश्चिम कोने से हो जाएगी।

    5 जिलों को मिलेगा लाभ

    सीधे तौर पर पांच जिलों को इस कॉरिडोर का लाभ मिलेगा, जिसमें भोजपुर, सारण, सिवान, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण शामिल है। नया नारायणी-गंगा कॉरिडोर लगभग 225 किलोमीटर लंबा होगा और इसके लिए जमीन अधिग्रहण में 3950 करोड रुपए खर्च का अनुमान है।

    सांसद ने बताया कि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के मुताबिक, प्रस्तावित नारायणी-गंगा कॉरिडोर राज्य में सुदूर उत्तर से दक्षिण तक की यात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लक्ष्य के अनुरूप त्वरित कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की दिशा में भी एक ऐतिहासिक मार्ग साबित होगा। इसके बनने से पिछड़े इलाकों में तेजी से विकास होगा और हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

    ये भी पढ़ें- Vande Bharat: बिहार को मिलेंगी 2 नई हाईस्पीड ट्रेनें! इस रूट पर चल सकती है वंदे भारत, PM देंगे सौगात

    ये भी पढ़ें- New Expressway: बिहार को 3 राज्यों से जोड़ने वाले 2 एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अड़चन, कहां फंसा है पेच?

    comedy show banner
    comedy show banner