Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बंदरों के आतंक से पुलिसकर्मी परेशान, थाने में घुसकर फाड़ देते हैं कपड़े; सिपाही गुलेल लेकर करते हैं रखवाली

    By Srikant DubeyEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 03:55 PM (IST)

    Bihar Police News बिहार के सिमरी स्थित पुलिस थाने में बंदरों का आतंक है। पुलिसकर्मियों में बंदरों ने अपना बैठा रखा है। हालात ये हैं कि बंदर बैरक में घुसकर कपड़े तक फाड़ रहे हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि थाना कार्यालय में मुंशी जी को आवश्यक कार्य निपटाने की बजाय इनकी गतिविधियों पर विशेष नजर रखनी पड़ रही है।

    Hero Image
    बंदरों के आतंक से पुलिसकर्मी परेशान, थाने में घुसकर फाड़ देते हैं कपड़े; सिपाही गुलेल लेकर करते हैं रखवाली

    संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर)। Bihar News अपराधियों के छक्के छुड़ाने वाली सिमरी पुलिस फिलहाल बंदरों से आतंकित है। आलम यह है कि विभागीय फाइलों के साथ-साथ खुद की सुरक्षा को लेकर परेशान पुलिस उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई करने की साहस नहीं जुटा पा रही है। चूंकि वन्यजीव क्रूरता अधिनियम का खौफ बंदरों के खिलाफ कुछ करने से पूर्व उनकी ताकत को शिथिलता प्रदान कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि पिछले एक माह से बंदरों का उत्पात इस कदर बढ़ गया है कि दिन-रात बैरक का दरवाजा बंद रखना पड़ रहा है। यदि थोड़ा भी असावधानी बरती गई तो बैरक के अंदर घुसकर कपड़े फाड़ देना इनकी दैनिक दिनचर्या में शुमार हो गया है।

    हथियार की जगह सिपाहियों के हाथ में गुलेल

    पुलिसकर्मियों का कहना है कि कुछ ऐसी ही स्थिति थाना कार्यालय की भी है, जहां मुंशी जी को आवश्यक कार्य निपटाने की बजाय इनकी गतिविधियों पर विशेष नजर रखनी पड़ रही है। बंदरों के आतंक का आलम यह है कि पुलिसकर्मी हथियार की जगह हाथों में गुलेल लेकर उनके पीछे-पीछे दौड़ लगाने को मजबूर हो गए हैं।

    ऐसा नहीं कि वन विभाग के अधिकारी इससे अनभिज्ञ हैं, परंतु उनकी असंवेदनशीलता के कारण पुलिसकर्मियों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

    क्या बोले थानाध्यक्ष?

    बहरहाल, इस मामले में जब थानाध्यक्ष अमन कुमार से संपर्क स्थापित किया गया, तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बंदरों के चलते परेशानियां बढ़ी हैं और इन्हें पकड़ने वालों से संपर्क साधने की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि बहुत जल्द इसका समाधान हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें- किसानों के लिए अहम खबर! अब मोबाइल APP की निगरानी में होगी मशरूम की खेती, AI से कनेक्ट होगा पूरा सिस्टम

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: राशि लेकर भी नहीं बना रहे घर, विभाग ने इतने लाभार्थियों को भेजे नोटिस; अब होगी वसूली