Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्ला एक्सप्रेस में यात्री से दर्जनभर लड़कों ने की मारपीट, बक्‍सर स्‍टेशन पहुंचते ही ट्रेन से खींचा; जानलेवा हमले में युवक घायल

    Updated: Sun, 07 Jan 2024 05:33 PM (IST)

    बक्सर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात कुर्ला एक्सप्रेस में रेल यात्री के साथ जमकर मारपीट हुई है। ट्रेन के बक्सर स्टेशन पर रुकते ही हमलावरों ने यात्री को ट्रेन से बाहर खींचकर धारदार हथियार से हमला करते हुए बुरी तरह जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि हमलावरों की संख्या एक दर्जन से अधिक थी। स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस जब तक पहुंचती उसके पहले हमलावर फरार हो गए।

    Hero Image
    कुर्ला एक्सप्रेस में यात्री से दर्जनभर बदमाशों ने की मारपीट, बक्‍सर स्‍टेशन पहुंचते ही ट्रेन से खींचा

    जागरण संवाददाता, बक्सर। बक्सर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात कुर्ला एक्सप्रेस में रेल यात्री के साथ जमकर मारपीट हुई है। ट्रेन के बक्सर स्टेशन पर रुकते ही हमलावरों ने यात्री को ट्रेन से बाहर खींचकर धारदार हथियार से हमला करते हुए बुरी तरह जख्मी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि हमलावरों की संख्या एक दर्जन से अधिक थी। स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस जब तक पहुंचती, उसके पहले हमलावर फरार हो गए। घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की चिंताजनक स्थिति देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया।

    पटना जा रही थी ट्रेन

    घटना रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक पर रात के 10 बजे के करीब कुर्ला से चलकर पटना जा रही 3202 डाउन कुर्ला पटना के एस 6 कोच में हुई है। कोच में सवार यात्रियों के अनुसार, बक्सर पहुंचने के पहले ही उस कोच में मौजूद अकेले युवक को घेरकर कुछ युवक लगातार मारपीट कर रहे थे।

    बक्सर स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकी कि हमलावरों ने युवक को ट्रेन से प्लेटफार्म पर खींच लिया। इसके बाद लाठी-डंडों और राड के अलावा चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुई इस वारदात से प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई।

    सिर में गंभीर चोट के निशान 

    हालांकि, तब प्लेटफार्म पर ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद थे। जब तक पुलिस कुछ समझ पाती और दौड़कर युवक को बचा पाती, उसके पहले हमलावर फरार हो गए। बुरी तरह गंभीर युवक की पहचान दानापुर के सगुना मोड़ निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है।

    बुरी तरह घायल युवक को जीआरपी ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक की दोनों कलाई कटे होने के साथ ही सिर में गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल पटना रेफर कर दिया।

    जीआरपी थनाध्यक्ष अरुण पासवान ने घटना की पुष्टि करते बताया कि हमला करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। बहरहाल रेल पुलिस ट्रेन में हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। वहीं घायल युवक की फिलहाल पटना एम्स में चिकित्सा जारी है।

    दो माह पहले भी दोनों पक्ष के बीच हुई थी मारपीट

    जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक के अनुसार, वह आदित्य विजन में काम करता है। इस घटना के दो माह पूर्व भी दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बाहर कहीं उन्हीं युवकों के साथ मारपीट हुई थी। शनिवार की रात वह डीडीयू में अपने दोस्त से मिलकर ट्रेन से दानापुर जा रहा था।

    ट्रेन में ही उन लड़कों ने उसे देखते ही पहचान लिया और मारपीट करने लगे। जख्मी युवक के अनुसार, सभी हमलावर बक्सर के ही रहने वाले थे, जिनका नाम उसे पता नहीं, पर देखते ही वह पहचान जाएगा।

    यह भी पढ़ें - 

    Bihar Politics: राजद के लिए इन 5 लोकसभा सीट को जीतना अब आसान नहीं, मिल रही बड़ी चुनौती, पढ़िए समीकरण

    Bihar Politics: 'सिर पर कफन बांधकर निकाला हूं बिहार को...', मधुबनी में चिराग पासवान का हल्ला बोल; नीतीश सरकार को दी चुनौती