Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मीटर में 3 लोगों ने कर दिया 'खेल'! बिजली विभाग ने झट से पकड़ ली चालाकी, एक पर ठोका 49 हजार का जुर्माना

    By MD. Moin Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Sun, 09 Feb 2025 04:03 PM (IST)

    Bihar News बिहार के आए दिन मीटर से छेड़छाड़ करने के मामले सामने आते हैं। बक्सर में बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है। ये लोग मीटर बाईपास करके बिजली चोरी कर रहे थे। इनके ऊपर मुफस्सिल थाने में जुर्माने के साथ प्राथमिकी कराई गई है। जुर्माने की रकम 49042 रुपये 24313 रुपये और 37540 रुपये है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, चौसा (बक्सर)। बिजली कंपनी द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के प्रति अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

    इसी के तहत सहायक विद्युत अभियंता रवि कुमार ने नगर पंचायत क्षेत्र के नरबतपुर में अभियान चलाया। इस दौरान मीटर बाईपास पर बिजली चोरी करते तीन लोगों को पकड़ा गया। इनके ऊपर मुफस्सिल थाने में जुर्माने के साथ प्राथमिकी कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें वंश नारायण राम पर 49,042 रुपये का जुर्माना, रेशमी देवी पति स्व.राजा मल्लाह पर 24,313 रुपये व सुरेश राम पर 37,540 रुपये के जुर्माने के साथ प्राथमिकी कराई गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान विभिन्न गांव व नगर में चलता रहेगा। इस अभियान में मानव बल कर्मी शामिल थे।

    हर गांव में 10 फरवरी से 30 मार्च तक बिजली कंपनी का विशेष कैंप

    • बिजली बिल में सुधार व राजस्व वसूली को ले साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) 10 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक हर गांव में (पेसू छोड़कर) विशेष कैंप लगाएगा।
    • उपभोक्ताओं की हर तरह की शिकायतों को इस विशेष कैंप में सुना जाएगा। एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने बताया कि कैंप में बिल सुधार से जुड़े मामले तो लिए ही जाएंगे।
    • साथ ही साथ प्रीपेड मीटर से जुड़ी समस्याएं, मीटर खराबी और नए कनेक्शन मिलने में हो रही देरी की समस्या का भी समाधान किया जाएगा।
    • राजस्व वसूली को सुचारू बनाने के लिए बिलिंग एजेंसी की मोबाइल वैन, ई-वैलेट तथा आन साइट भुगतान सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी।
    • इस अभियान की नियमित निगरानी विद्युत कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता करेंगे। कैंप की प्रगति की जानकारी राजस्व व्हाट्सएप ग्रुप में साझा की जाएगी।

    बथानी में 14 गांव की कटेगी बिजली

    अतरी के नीमचक बथानी प्रखंड क्षेत्र के 14 गांव के बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने को लेकर विद्युत कनिय अभियंता अभय कुमार ने गांव की बिजली काटने का निर्णय लिया है।

    इसकी जानकारी देते हुए विद्युत कनिए अभियंता ने बताया कि करियात,मंझौली, अम्माकुआं,बहुआरा, ओढ़नपुरा, चरकामा,काशी बिगहा, कटारी, माधो बिगहा, भूवेश नगर, पचाय, सिरिसिया, घनसुरा और शेखपुरा गांव के बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली का उपयोग किया जा रहा है।

    बिजली बिल जमा नहीं किया जा रहा है। एक सप्ताह का समय दिया गया है। अगर एक सप्ताह में इनलोगों के द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किया जाएगा तो 14 गांव की बिजली काट दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    7000 से अधिक उपभोक्ताओं ने नहीं जलाई बिजली, अब हर एक घर की होगी जांच

    एक महीने में बिजली विभाग के पास पहुंची 17 हजार से अधिक शिकायत, स्मार्ट मीटर को लेकर उठाया गया बड़ा कदम