Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: भोजपुर में दो शिक्षकों की निगरानी की कार्रवाई से मचा हड़कंप, थाने में दर्ज हुई FIR

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 08:16 AM (IST)

    भोजपुर जिले में यूपी बोर्ड के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों के खिलाफ निगरानी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें एक महिला शि ...और पढ़ें

    Hero Image
    फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों पर निगरानी की FIR

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में फर्जी कागजातों के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों का मिलना लगातार जारी है। गुरुवार को बड़हरा और शाहपुर प्रखंड क्षेत्र से जुड़े दो शिक्षक और शिक्षिकाओं का मामला प्रकाश में आया है।

    जांच में दोनों के कागजात फर्जी पाए जाने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस पदाधिकारी ने बड़हरा और शाहपुर थाना क्षेत्र में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    19 साल से नौकरी कर रही थी महिला शिक्षक

    विगत 19 वर्षों से पंचायत शिक्षिका के रूप में वर्ष 2006 से शाहपुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मरचइया (लालू डेरा) में नौकरी कर रही ग्राम गंगापुर पोस्ट दामोदरपुर प्रखंड शाहपुर की निवासी कुमारी गीता सिंह फर्जी कागजातों पर नौकरी कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमाण पत्र उसके फाइल फोल्डर से निगरानी के इंस्पेक्टर अरुण पासवान ने प्राप्त करते हुए जांच के लिए वाराणसी उत्तर प्रदेश भेजा था। वहां से आई जांच रिपोर्ट के अनुसार जिस अंक पत्र का हवाला कुमारी गीता सिंह ने दिया था, उसके मूल प्रमाण पत्र में 304 अंक लिखा गया है।

    गीता सिंह ने अपने अंक पत्र पर 62 अंक बढ़ाते हुए 304 के बदले 366 अंक दर्ज कर फर्जी ढंग से नौकरी प्राप्त की है। इसे लेकर करनामेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    फर्जी शिक्षक पर FIR

    दूसरी तरफ निगरानी इंस्पेक्टर के द्वारा उर्दू प्राथमिक विद्यालय झोखीपुर में कार्यरत शिक्षक राकेश कुमार राय पर प्राथमिकी कराई गई है। इन पर आरोप है कि 10 वर्ष पहले 2015 में पंचायत शिक्षक के रूप में इन्होंने मैट्रिक और इंटर का जाली प्रमाण पत्र जमा कर नौकरी प्राप्त की है।

    इनके अंक पत्र को जांच के लिए वाराणसी उत्तर प्रदेश बोर्ड को भेजा गया था। वहां से बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर दोनों का प्रमाण पत्र फर्जी होने की रिपोर्ट निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को भेजी गई थी। इस रिपोर्ट के बाद उनके खिलाफ कृष्णगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher News: सीतामढ़ी में 109 शिक्षकों की नौकरी खतरे में! सामने आई बड़ी वजह

    Bihar Teacher News: बांका में 765 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट, इसी महीने हो सकती है ज्वाइनिंग