Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: बांका में 765 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट, इसी महीने हो सकती है ज्वाइनिंग

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 08:19 AM (IST)

    बांका जिले के 765 प्राथमिक विद्यालयों को पहली बार प्रधान शिक्षक मिलने जा रहे हैं। बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों में से 565 बांका के ही हैं जबकि 200 अन्य जिलों से आए हैं। इन प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यालयों में प्रबंधन सुधरेगा और प्रभार की परंपरा समाप्त होगी। शिक्षा विभाग जल्द ही विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर लेगा।

    Hero Image
    765 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति से बदलेगी स्कूलों की तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बांका। Bihar Teacher News: जिले के सभी 1169 प्राथमिक विद्यालय अपनी स्थापना काल से ही प्रधान का इंतजार कर रहे हैं। वहां विभाग ने प्रधानाध्यापक का पद ही स्वीकृत नहीं किया, न ही कभी यहां प्रधानाध्यापक नियुक्त किए गए। नतीजा, पिछले एक से लेकर पांच दशक से जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय प्रभार में ही चलते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे विद्यालय का प्रबंधन बुरी तरह प्रभावित रहा। वहां प्रभार को लेकर विद्यालय के शिक्षकों के बीच घमासान चलता रहा। हालांकि, अब इसी महीने प्राथमिक विद्यालयों के इस संकट पर विराम लग जाने की उम्मीद है। पिछले साल ही सरकार ने बीपीएससी से परीक्षा आयोजित कर इन विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की बहाली की है।

    शिक्षकों की नियुक्ति

    इस परीक्षा में पूर्व से विद्यालय में सेवा दे रहे शिक्षकों को ही अवसर दिया गया। जिला में ही पूर्व से सेवा दे रहे 565 शिक्षकों ने प्रधान शिक्षक की परीक्षा पास बांका जिला आवंटन कराने में सफलता प्राप्त कर ली है।

    इसके अलावा अधिक रिक्ति को देखते हुए दूसरे जिला के भी दो सौ शिक्षकों को प्रधान शिक्षक के रूप में बांका जिला आवंटित किया गया है।

    यानी करीब 765 प्रधान शिक्षक इस महीने के अंत तक बांका में प्राथमिक विद्यालयों की कमान संभाल लेंगे। शिक्षा विभाग इनके विद्यालय आवंटन की तैयारी में है। निश्चित रूप से पहली बार प्राथमिक विद्यालयों को प्रधान मिलने के बाद वहां प्रभार की परंपरा खत्म होगी।

    प्रधान शिक्षकों ने दिए तीन विकल्प

    जिला आवंटन के बाद शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह प्रधान शिक्षकों से तीन प्रखंड का विकल्प मांगा था। 12 अप्रैल तक ही सफल प्रधान शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से अपना विकल्प सम्मिट कर दिया है। इस महीने के अंत तक प्रधान शिक्षकों को पटना से ही रेंडमाइजेशन के माध्यम से विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा।

    शिक्षकों की कमी पूरी

    नए प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पहले ही पूरी कर ली गई है। बीपीएससी टीआरई-1 और टीआरई-2 से वहां पहले ही बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती हो चुकी है। अब बीपीएससी के माध्यम से ही परीक्षा आयोजित कर वहां प्रधान शिक्षक तैनात किए जा रहे हैं।

    प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक और उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की तैनाती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पहले प्रधान शिक्षकों की तैनाती होनी है।

    जिला स्तर से रिक्त सीट राज्य को उपलब्ध करा दिया गया है। विद्यालयों को स्थाई प्रधान शिक्षक मिल जाने से वहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सहायता मिलेगी।

    कुंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, शिक्षा विभाग ने किया कमेटी का गठन

    Bihar Teacher News: बिहार के 21 शिक्षकों पर निगरानी का एक्शन, दर्ज हुई FIR; सामने आई ये वजह