Bihar Teacher News: सीतामढ़ी में 109 शिक्षकों की नौकरी खतरे में! सामने आई बड़ी वजह
सीतामढ़ी में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने फर्जी डिग्री वाले 109 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें प्रारंभिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच में यह कार्रवाई की गई है जिसमें राज्य के अंदर और बाहर के विश्वविद्यालयों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन अभी लंबित है। यह कार्रवाई फर्जी डिग्री वाले शिक्षकों पर नकेल कसने के लिए की गई है।

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच में जुटे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अब तक सीतामढ़ी में फर्जी डिग्री पर कार्यरत 109 शिक्षकों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इसमें फर्जी डिग्री पर कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों की संख्या 105, पुस्तकालय अध्यक्ष की संख्या एक, उच्च माध्यमिक शिक्षक की संख्या एक व माध्यमिक शिक्षकों की संख्या दो है।
जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक 9447 शिक्षकों के फोल्डर में उपलब्ध कराए गए प्रमाण पत्रों की जांच में जुटी निगरानी विभाग की टीम प्रमाण पत्रों की जांच कर रही है।
इसमें अब तक राज्य के अंदर संचालित विश्वविद्यालय व बोर्ड स्तर पर 1074 प्रमाण पत्र लंबित हैं। इसी प्रकार राज्य के बाहर संचालित विश्वविद्यालय व बोर्ड स्तर पर 710 मामले लंबित हैं।
माध्यमिक शिक्षकों के 129 प्रमाण पत्र सत्यापन को लेकर लंबित
वहीं, पोर्टल से प्राप्त फोल्डर के आलोक में राज्य में संचालित विश्वविद्यालय और बोर्ड स्तर पर 578 व राज्य के बाहर 314 प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य लंबित रखा गया है।
वहीं राज्य के बाहर के विश्वविद्यालय व बोर्ड स्तर पर पुस्तकालय अध्यक्ष के 21, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 122 व माध्यमिक शिक्षकों के 129 प्रमाण पत्र सत्यापन को लेकर लंबित हैं।
रेशनलाइजेशन के नाम पर कम हो गए शिक्षकों के 377 पद
उधर, मुजफ्फरपुर में सीनेट की बैठक में रेशनलाइजेशन के नाम पर कालेजों में कम हुए शिक्षकों के पदों का मुद्दा एमएलसी डा. संजय सिंह ने उठाया।
उन्होंने कहा कि रेशनलाइजेशन से सीटों की संख्या घटा दी गई। 377 पदों को मृत घोषित कर दिया गया। इसे 2012 में लागू किया गया था।
उस वक्त कहा गया कि अगर जरूरत पड़ी तो भविष्य में सीटें लौटा दी जाएंगी। 10 वर्ष की अवधि 2022 में पूरी हो गई है लेकिन अब तक वे पद सरकार से प्राप्त नहीं हुए हैं।
साथ ही 20 प्रतिशत सीटों की वृद्धि के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने की जरूरत है। एमएलसी ने संबद्ध कालेजों में पद सृजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें-
सीतामढ़ी में शिक्षक की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप, नियुक्ति के 17 साल बाद हुआ एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।