Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: मोबाइल दुकानदार सुमित सिंह की गोली मारकर हत्या, सामने आई पुरानी रंजिश की बात; विधायक बोले- थानेदार को...

    बिहार के भोजपुर जिले के आरा में मंगलवार की शाम को एक युवक की हत्या कर दी गई। कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा बाजार में हथियारबंद बदमाशों ने 37 वर्षीय सुमित सिंह को गोलियों से भून डाला। सुमित सिंह नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड मोहल्ले में रहते थे और स्टेशन रोड त्रिभुआनी कोठी के पास उनका मोबाइल दुकान था।

    By Deepak Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 28 Jan 2025 08:35 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्व रंजिश में मोबाइल दुकानदार की गोलियों से भूनकर हत्या। फ़ोटो- जागरण

    जागरण टीम, आरा/बड़हरा। भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा बाजार पर मंगलवार की सरेशाम हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

    मृतक 37 वर्षीय सुमित सिंह कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवास स्व.बैजनाथ सिंह के पुत्र थे। पिता पूर्व सरपंच थे।

    सुमित वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र केजी रोड मोहल्ले में स्थित अपने मकान में रहते थे और स्टेशन रोड त्रिभुआनी कोठी पास अपना मोबाइल दुकान चलाते थे।

    मृतक को काफी करीब से पांच गोली मारी गई है। इस दाैरान घटना से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में हो-हंगामा भी किया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खोखा भी बरामद किया है।

    इस दौरान एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य एकत्रित किए। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह, नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के स्वजन से मिल घटना की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर अस्पताल परिसर के इमरजेंसी वार्ड में हंगामा कर रहे लोगों से वार्ता कर उन्हें शांत कराया।

    इधर, सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि गांव के ही मुखिया मोहन शर्मा और उनके दो पुत्रों पर आरोप लगाया जा रहा है। पूर्व से आपस में विवाद चला आ रहा है।

    उसी विवाद को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना अपराह्न सवा तीन बजे की है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

    दो माह पूर्व हुई थी मारपीट

    इधर, मृतक के चाचा अरुण सिंह ने बताया कि दो माह पहले मुखिया के खिलाफ कार्यप्रणाली को लेकर सोहरा गांव के लोगों से हस्ताक्षर करने गए थे, तभी वे लोग भी वहां आ धमके थे और दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई थी।

    इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिक की भी दर्ज कराई गई थी। उसी को लेकर उनसे विवाद चला आ रहा था।

    उसी केस के सिलसिले में पूछताछ को लेकर चौकीदार द्वारा सुमित को बलुआ गांव में बुलाया गया था। पूछताछ के बाद वे लोग घर वापस लौट रहे थे।

    लौटने के क्रम में सुमित सिंह सोहरा बाजार पर रुक गए थे। इस बीच सोहरा गांव में वर्तमान मुखिया और उनके दो बेटों ने सुमित को गोलियां से भून डाला। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    अस्पताल में जुटी भीड़। फोटो- जागरण

    इसके बाद अनान-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

    मृतक के चाचा अरुण सिंह ने सोहरा पंचायत के वर्तमान मुखिया मोहन शर्मा व उनके दो पुत्र सोनू शर्मा एवं संजय शर्मा पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

    पूर्व से रहा है आपराधिक इतिहास

    • कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मृतक का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है। मृतक पर हत्या एवं हत्या के प्रयास सहित करीब आधा दर्जन मामले दर्ज थे।
    • मृतक के परिवार में मां केसकुमारी देवी, पत्नी सुमन देवी व दो पुत्र नितिन एवं मुन्ना है। मृतक की मां केसकुमारी देवी पत्नी सुमन देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

    पूर्व मंत्री ने एसपी से की बात, बोले- जल्द हो गिरफ्तारी

    बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के स्वजनों से मिल घटना की जानकारी ली एवं उन्हें ढांढस बंधवाया।

    उन्होने हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होने तुरंत पुलिस अधीक्षक से बात कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।

    उन्होंने कहा कि घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद भी थाना द्वारा घटना को रोकने का कोई प्रयास नही किया गया।

    उन्होंने एसपी से बात करते हुए कहा कि कृष्णागढ़ थाना के थानेदार को तुरंत वहां से हटाएं। पुलिस की लापरवाही से पहले भी घटना हो चुकी है। इसलिए इस पर जल्द कार्यवाही की जाए।

    यह भी पढ़ें-

    बालू लेकर यूपी जाने वाले ट्रकों के लिए आ गया नया फरमान, इन सड़कों से आवाजाही पर लगी रोक; पढ़ लें नई गाइडलाइन

    आरा में बड़े कांड की तैयारी में था शख्स, प्लानिंग से पुलिस ने धर दबोचा; अवैध हथियार बरामद