Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालू लेकर यूपी जाने वाले ट्रकों के लिए आ गया नया फरमान, इन सड़कों से आवाजाही पर लगी रोक; पढ़ लें नई गाइडलाइन

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 07:47 PM (IST)

    Bihar News In Hindi बक्सर शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब बालू लेकर उत्तर प्रदेश जाने वाले ट्रकों को बक्सर शहर और जिले की ग्रामीण सड़कों से होकर परिवहन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश 29 जनवरी की रात 10 बजे से प्रभावी हो जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बक्सर। बक्सर शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय ने एक बड़ा फैसला लिया है।

    एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा और एसडीपीओ धीरज कुमार ने एक संयुक्त आदेश जारी करते हुए बालू लेकर उत्तर प्रदेश जाने वाले ट्रकों के लिए बक्सर शहर और जिले की ग्रामीण सड़कों से होकर परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    एक संयुक्त आदेश में दोनों अधिकारियों ने कहा है कि सोन नदी के अलग-अलग बालू घाटों से लाल बालू लेकर उत्तर प्रदेश जाने वाले ट्रक अब केवल पटना-आरा-बक्सर एनएच 922 से गोलंबर होते हुए ही आवागमन कर सकेंगे।

    रोहतास जिले के दिनारा से धनसोईं, इटाढ़ी और जिला मुख्यालय से होते हुए ऐसे ट्रकों की आवाजाही पर पूर्णत: रोक रहेगी।

    इसी तरह रोहतास जिले के कोचस से चौसा होकर जिला मुख्यालय के रास्ते यूपी जाने पर बालू वाले ट्रकों के लिए पूरी तरह रोक लगेगी। यह आदेश 29 जनवरी की रात 10 बजे से प्रभावी हो जाएगा।

    आदेश में कहा गया है कि बक्सर और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले गंगा पुल पर बालू वाले केवल उन्हीं ट्रकों को गुजरने की अनुमति दी जाएगी, जो एनएच 922 से होकर आएंगे।

    ग्रामीण सड़कों का प्रयोग कर रहे ट्रक

    • टोल टैक्स से बचने के लिए उत्तर प्रदेश जाने वाले बालू लदे ट्रक आजकल अधिकांशतः ग्रामीण सड़कों का प्रयोग करने लगे हैं।
    • बड़ी संख्या में बालू लदे ट्रकों के गुजरने से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। चौसा-राजपुर सड़क की स्थिति इसके चलते दयनीय हो गई है।
    • इसके अतिरिक्त इन ट्रकों की भारी तादाद की वजह से शहर तो शहर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रायः जाम की स्थिति बन जा रही है।
    • दिनारा अथवा कोचस से होकर ये ट्रक अंततः बक्सर शहर के बीचोंबीच होते हुए बक्सर गोलंबर पहुंचते हैं, जहां से ये वीर कुंवर सिंह पुल होते हुए उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में प्रवेश करते हैं।
    • इस क्रम में ये ट्रक बक्सर शहर की यातायात व्यवस्था को बुरी तरह बाधित करते हैं। शहर की सड़के भी इतनी वहन क्षमता बर्दाश्त करने में सक्षम नहीं हैं।

    स्कूली बच्चों के वाहन को भी करना पड़ रहा जाम का सामना

    इसके अतिरिक्त इन ट्रकों के परिचालन से बक्सर में प्रायः स्कूली बच्चों के वाहन, एंबुलेंस एवं ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के वाहन जाम में फंस रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर में विभिन्न धार्मिक अवसरों पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी इससे बहुत कठिनाई होती है। इन सभी कारणों से प्रायः विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न होती रहती है।

    यह भी पढ़ें-

    अवैध खनन के लिए बालू माफिया ने नदी पर बना दिया पुल, पुलिस के एक्शन से इलाके में मच गया हड़कंप

    अगर ऐसा किया तो रद होगा बंदोबस्तधारियों का ठेका, सीधा एक्शन लेगी नीतीश सरकार

    comedy show banner