Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा में बड़े कांड की तैयारी में था शख्स, प्लानिंग से पुलिस ने धर दबोचा; अवैध हथियार बरामद

    Ara News आरा में एक ऐसे बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा जो कि किसी बड़े कांड को अंजाम देने की तैयारी में था। थानाध्यक्ष ने प्लानिंग के तहत बदमाश को धर दबोचा। बदमास के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस इस मामले की जांच गहनता से करेगी। वहीं इसके अलावा आरा में ही तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    By Deepak Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 28 Jan 2025 12:12 PM (IST)
    Hero Image
    आरा में किसी बड़े अपराध की तैयारी में था बदमाश (जागरण)

    जागरण संवाददाता,आरा। Ara News: गजराजगंज ओपी क्षेत्र अन्तर्गत मोलाचक सड़क के समीप से रविवार की रात पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले अवैध हथियार समेत एक बदमाश को रंगे हाथ धर दबोचा।

    पकड़ा गया आरोपित अजीत प्रसाद उदवंतनगर थाना के चौराई गांव का निवासी है। इसे लेकर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है।

    इसकी जानकारी सोमवार को एसपी राज ने दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध पूर्व के कांड की खोजबीन की जा रही है। एक देसी पिस्टल, एक बाइक व एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

    किसी बड़ी घटना को देने जा रहा था अंजाम

    रविवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है। जिसके बाद ओपी प्रभारी हरी प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। फिर प्लानिंग के अनुसार बाइक सवार संदिग्ध को धर दबोच लिया गया। तलाशी लिए जाने पर एक देसी पिस्टल व मोबाइल बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक को जब्त कर छानबीन की जा रही है। बरामद हथियार के बारे में पूछताछ की गई। लेकिन, कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आपको बताते चलें कि मोलाचक रोड से पुलिस ने पहले भी कई बदमाशों को अवैध हथियार केे साथ पकड़ा है।

    अलग-अलग मामले में तीन धराए

    आरा: अलग-अलग जगहों से पुलिस ने छापेमारी कर तीन वांछितों को पकड़ा है। इसमें हत्या के प्रयास में एक, आर्म्स एक्ट में एक, शराब पीने में एक पुलिस के हत्थे चढ़े है। अभियान के दौरान करीब 14 जमानतीय एवं 15 अजमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया।

    करीब तीन साै लीटर पास विनष्ट कर दिया गया। वाहन चेकिंग के दौरान 238 वाहनों की जांच की गई। करीब 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

    डेढ़ महीने से गायब एएसआई सकुशल लौटे

    भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने में कार्यरत एएसआई अवधेश कुमार यादव थाने से रहस्यमय ढंग से लापता होने के करीब डेढ़ माह बाद सकुशल वापस लौट आए , जिसके बाद थाने के पुलिस पदाधिकारी और परिवार के लोगो ने राहत की सांस ली है।

    जानकारी के अनुसार पटना जिले के रानी तालाब कनपा थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव निवासी जमादार अवधेश कुमार यादव जगदीशपुर थाने में तैनात हैं, जो पिछले नौ दिसंबर 2024 की रात से थाने से गायब हो गए थे।घटना के बाद एएसआई के पुत्र मनीष कुमार ने जगदीशपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

    एएसआई अवधेश यादव पारिवारिक विवाद को लेकर प्रयागराज के कुंभ मेला में चले गए थे, जहा से उनके पुत्र ने खोजकर वापस जगदीशपुर लाया है।थानाध्यक्ष विगाउ राम ने बताया कि मंगलवार को एएसआई का आरा न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा।

    मालूम हो कि एएसआई के गायब होने का मामला तूल पकड़ने के बाद पीएसआई रश्मि कुमारी और एएसआई फिरोज खान सहित अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में वीडियो व फोटोग्राफी कर उनके आवास स्थित रूम का ताला तोड़ा गया था।

    उस दौरान कमरे से ही उनका मोबाइल, एटीएम कार्ड, पर्स, कुछ कागजात और पर्सनल सामान मिला था। हालांकि, तब उनका मोबाइल बंद था। अवधेश कुमार यादव ने वर्ष 2024 के फरवरी माह से जगदीशपुर थाने में एएसआई के पद पर योगदान दिया था। इसके पहले वह वैशाली जिले के हाजीपुर में पोस्टेड थे।

    ये भी पढ़ें

    Nawada News: नवादा में 72 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन

    Ara News: आरा के रेलवे कर्मचारियों के लिए बदला नियम, ऊपर से आ गया ऑर्डर; जल्द होगा लागू