Ara News: एनकाउंटर में घायल गैंगस्टर छोटू मिश्रा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा; पुलिस ने भांजी लाठियां
आरा में एक कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद मौत हो गई। प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह को गोली मारने के बाद भाग रहे छोटू मिश्रा को पुलिस ने घेर लिया था। मुठभेड़ में उसे पैर में गोली लगी थी। इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सदर अस्पताल के पास सड़क जाम कर हंगामा किया।

जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के जगदीशपुर में प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह को गोली मारकर भागने के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल छोटू मिश्रा की बुधवार की सुबह मौत हो गई। सदर अस्पताल, आरा से इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतक 24 वर्षीय छोटू मिश्रा मूल रूप से रोहतास जिला के दिनारा थाना के मधुकरपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी जय प्रकाश मिश्रा का पुत्र था। उसे पैर में गोली लगी थी। वर्तमान में आरा के आनंद नगर मोहल्ला में रहता था।
परिजनों ने मठिया-शिवगंगज सड़क को किया जाम
इधर, मौत के बाद आक्रोशित स्वजन एवं समर्थकों ने शव के साथ सदर अस्पताल, आरा के समीप शव के साथ बड़ी मठिया-शिवगंगज सड़क को जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन एवं डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगा रहे थे।
इस दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए करीब 45 मिनट से सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। इसके लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी। मृतक पुलिस फाइलों में हिस्ट्रीशीटर रहा था। उसके विरुद्ध करीब 12 आपराधिक मामले भोजपुर जिले में मिले हैं।
ठेकेदार राजू की हत्या, पुलिस से मुठभेड़, हत्या के प्रयास, रंगदारी व मिथलेश पासवान हत्याकांड जैसे गंभीर कांडों चार्जशीटेड रहा था। चार साल पहले जेल गया था। तीन माह पूर्व भागलपुर जेल में रहने के बाद जमानत पर छूटकर बाहर आया था।

प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार भाग रहा था छोटू
मालूम हो कि नौ मार्च की देर शाम जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह से गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर वाद-विवाद हुआ था। जिसके बाद छोटू मिश्रा व उसके साथ रहे धनगाई गांव निवासी विपुल राय द्वारा प्रापर्टी डीलर पप्पू सिंह को गोली मारी गई थी। जिसमें उन्हें पैर में गोली लगी थी। इसके बाद छोटू मिश्रा और उसका साथी विपुल राय बाइक से भागने लगे थे। इस दौरान नयका टोला के समीप पुलिस ने उन्हें घेर लिया था।
जिसके बाद पुलिस एवं छोटू मिश्रा के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें मुठभेड़ के दौरान छोटू मिश्रा एवं उसके साथी विपुल राय को पैर में गोली लग गई थी और वे दोनों जख्मी हो गए थे। जिसके बाद पुलिस कस्टडी में दोनों का इलाज सदर अस्पताल, आरा चल रहा था। इसे लेकर घायल पप्पू एवं पुलिस के बयान पर छोटू मिश्रा एवं विपुल के विरुद्ध दो केस हुआ था।

इधर, मुठभेड़ में घायल छोटू मिश्रा को प्राथमिक उपचार करने के बाद मंगलवार की सुबह उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि, स्वजन उसे बुधवार की सुबह पटना ले जा रहे थे, तभी एंबुलेंस पर ही इदम तोड़ दिया।
इधर, मृतक छोटू मिश्रा के पिता जय प्रकाश मिश्रा ने अस्पताल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण अपने बेटे की मौत होने का आरोप लगाया है। सड़क जाम की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय, नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशिष कुमार साह एवं ट्रैफिक थानाध्यक्ष श्रवण कुमार वहां पहुंचे, लेकिन वे अड़े रहे।
मेडिकल बोर्ड ने किया मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम
इधर, दंडाधिकारी की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। सिविल सर्जन के निर्देश पर तीन सदस्य डॉक्टरों की टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। तीन सदस्य डॉक्टरों की टीम में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. सूर्यकांत निराला, डॉ. अमन सिंह एवं डॉ. के.एस.चौबे शामिल थे।
चार साल पूर्व मुठभेड़ के दौरान मां भी हो गई थी गोली की शिकार
आपको बता दें कि बीते 11 जनवरी 2021 को पुलिस के साथ छोटू मिश्रा की मुठभेड़ हुई थी। उसमें वह तो बच कर भाग निकला था,लेकिन उसकी मां शैल देवी गोली की शिकार हो गई थी। जिसके बाद से पुलिस उसकी तेजी से तलाश कर रही थी, लेकिन पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका था। इस बीच छोटू मिश्रा ठेकेदार की हत्या के बाद पकड़ा गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।