Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara Crime: भोजपुर में शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पथराव, ASI समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी

    By Deepak SinghEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 08:48 AM (IST)

    Ara Crime भोजपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर धंधेबाजों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया जिसमें एएसआई समेत छह पुलिसकर्मी घायल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ara Crime: भोजपुर में शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पथराव, ASI समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी

    आरा, जागरण संवाददाता। भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के क्षेत्र अन्तर्गत बोधा टोला गांव में मंगलवार की रात अवैध शराब के अड्डे पर छापामारी करने गई पुलिस टीम पर धंधेबाजों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें एएसआई समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों का इलाज जगदीशपुर अस्पताल में कराया गया। इसे लेकर काफी देर रात तक इलाके में अफरातफरी मची रही। इसे लेकर पुलिस तीन दर्जन तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। सभी गांव छोड़कर फरार बताए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए आरोपित को छुड़ाने के लिए हमला

    जगदीशपुर के धनगाई पुलिस टीम को बोधा टोला गांव के एक घर में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना मिली थी । इसके बाद एएसआई विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को गांव भेजा गया था। इस दौरान शराब को लेकर घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक धर दबोचा। इस बीच आरोपित को गाड़ी पर बैठाने के दौरान कथित धंधेबाजों और महिलाओं ने समूह बनाकर पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एएसआई बिपिन कुमार सिंह सहित छह जवान अनिल कुमार, ललन सिंह, रविन्द्र सिंह, नीरज कुमार, अशोक कुमार लोग जख्मी हो गए। इस दौरान पकड़ा गया आरोपित फरार हो गया। 

    आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए लाया गया

    बदमाशों ने हमले में पुलिस की गाड़ी का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बाद में सूचना पर अतिरिक्त टीम को भेजा गया।अस्पताल बाद में घायलों को आनन फानन में रेफरल अस्पताल जगदीशपुर लाया गया। सभी खतरे से बाहर है। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सत्यार्थी ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर हमलावरों की तलाश जारी है। मालूम हो कि पिछले साल अजीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया गया था। उत्पाद विभाग की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थी।

    Ara Crime: फिल्मी स्टाइल में पुलिस की गिरफ्त से भागा कुख्यात; पहले बीमारी का बहाना बनाकर गिरा, फिर हो गया फरार