Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात को दुकान पर बदमाशों ने दी दस्‍तक, दुकानदार से गुटखा लिया, फिर पैसे मांगने पर चला दी गोली

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 08:53 AM (IST)

    बिहार के भोजपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव में सोमवार की रात एक दुकानदार को बदमाशों ने महज इसलिए गोली मार दी क्‍योंंकि उसने सामान के पैसे मांग लिए थे। ये बदमाश उसकी दुकान पर देर रात गुटखा लेने के लिए आए थे। जाते वक्‍त जब उनसे पैसे मांगे गए तो उन्‍होंने दुकानदार तक फायरिंग कर दी।

    Hero Image
    अस्‍पताल में इलाजरत घायल दुकान की फोटो- जागरण।

    जागरण संवाददाता,आरा। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव में सोमवार की रात महज गुटखा के पैसे के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी और फरार हो गए।

    रात के तीन बजे आकर बदमाशों ने गुटखा मांगा

    55 वर्षीय विजय साह बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव निवासी रामदास साह के बेटे हैं। वह पेशे से दुकानदार हैं। गांव में ही किराना दुकान चलाते हैं। जख्मी दुकानदार को एक गोली दाए़ साइड पंजरी में एवं एक गोली पीठ के बीचोबीच मारी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बिहिया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की। इधर, दुकानदार विजय साह ने बताया कि वह घर में ही किराना दुकान चलाते हैं।

    सोमवार की देर रात्रि करीब तीन बजे तीन युवक उनके दुकान पर आए और उनका दरवाजा खटखटाया। इसके बाद जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उनके द्वारा उनसे गुटखा मांगा गया। जिसके बाद उनके द्वारा उन्हें गुटखा दे दिया गया।

    अस्‍पताल में रोते हुए परिजन। 

    पैसे मांगने पर दुकानदार पर चलाई गोली

    गुटखा लेकर वे वहां से जाने लगे। जब उन्होंने उक्त युवकों से पैसा मांगा तो उक्त युवकों ने पैसा देने से साफ इंकार कर दिया। जब उन्होंने दोबारा उनसे पैसा मांगा तो उक्त युवकों ने उन्हें गोली मार दी और वहां से भाग निकले।

    इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि, स्वजन पटना नहीं ले जाकर उनका इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में करा रहे हैं।

    एक गोली पेट और एक छाती में लगी

    जख्मी दुकानदार विजय साह ने तीनों उक्त युवकों पर गुटखा का पैसा मांगने पर उन्हें गोली मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल ,पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डा विकास सिंह ने बताया कि गोली से जख्मी हालत में एक अधेड़ व्यक्ति आए हैं।

    जख्मी अधेड़ व्यक्ति को एक गोली पेट में एवं एक गोली छाती में लगी है। गोली लगने के कारण उनका लंग्‍स एवं बड़ी आंत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। तत्काल ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है और उनके सभी डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है। लेकिन इसके बावजूद अभी उन्हें निगरानी में रखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Samastipur Crime: बोलेरो में बैठे बदमाश अचानक करने लगे अंधाधुंध फायरिंग, एक किशोर के पैर में लगी गोली; आरोपी फरार

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'टिकट देने के पीछे...', बात तो Lalu Yadav की थी; मगर Nitish Kumar पर सवाल खड़े कर गए मांझी?

    comedy show banner
    comedy show banner