Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur Crime: बोलेरो में बैठे बदमाश अचानक करने लगे अंधाधुंध फायरिंग, एक किशोर के पैर में लगी गोली; आरोपी फरार

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 05:17 AM (IST)

    दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 के बल्लोचक चौक के पास शाम 6.30 बजे बोलेरो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बछवाड़ा की ओर निकल गया। इस फायरिंग में चौक पर खड़ा 13 वर्षीय बच्चा जख्मी हो गया। बच्चे के बाएं पैर को चीरते हुए गोली निकल गई। वहा मौजूद लोगो ने बच्चे के इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

    Hero Image
    Samastipur Crime: बोलेरो में बैठे बदमाश अचानक करने लगे अंधाधुंध फायरिंग, एक किशोर के पैर में लगी गोली; आरोपी फरार

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 के बल्लोचक चौक के पास शाम  6.30 बजे बोलेरो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बछवाड़ा की ओर निकल गया।

    इस फायरिंग में चौक पर खड़ा 13 वर्षीय बच्चा जख्मी हो गया। बच्चे के बाएं पैर को चीरते हुए गोली निकल गई। वहा मौजूद लोगो ने बच्चे के इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां बच्चे का इलाज जारी है। जख्मी बच्चे की पहचान बल्लोचक वार्ड एक निवासी स्व.विनोद राम के पुत्र अमरेश कुमार (13) के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    घटना को लेकर जख्मी बच्चे के चाचा बैजनाथ राम ने बताया वह और उसका भतीजा चौक पर चिकन लेने के लिए खड़े थे। उसके साथ वहा पर कई अन्य लोग भी खड़े थे।

    इसी दौरान अचानक एक बोलेरो से गोली चलने लगी। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते बोलेरो सवार सभी बदमाश बछबड़ा की ओर फायरिंग करते हुए भाग निकले। इसी दौरान मेरे साथ खड़ा मेरे भतीजे अमरेश को एक गोली उसके पैर में लग गई। गोली किसने और किस पर चलाई ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस जांच में जुटी है।

    यह भी पढ़ें -

    Bihar Politics: 'टिकट देने के पीछे...', बात तो Lalu Yadav की थी; मगर Nitish Kumar पर सवाल खड़े कर गए मांझी?

    Actress Neha Sharma कांग्रेस की टिकट पर लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? पिता अजीत शर्मा ने सबकुछ कर दिया साफ

    comedy show banner
    comedy show banner