Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ara News: आरा में जाम से निपटने के लिए बनेगी रिंग रोड, पटना तक का सफर होगा आसान; CM नीतीश ने किया एलान

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 03:22 PM (IST)

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भोजपुर जिले को 1054 करोड़ रुपये की सौगात दी है। इसमें 406 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास तथा 647.46 करोड़ रुपये की 12 बड़ी योजनाओं की घोषणा शामिल है। मुख्यमंत्री ने आरा में रिंग रोड और सोन नद के किनारे सहार-संदेश-कोईलवर तटबंध पर सड़क निर्माण की भी घोषणा की।

    Hero Image
    आरा में जाम से निपटने के लिए बनेगी रिंग रोड, पटना तक का सफर होगा आसान (सांकेतिक तस्वीर)

    कंचन किशोर, आरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर पहुंचे और जाम की समस्या से निपटने के लिए आरा में रिंग रोड और सोन नद के किनारे सहार-संदेश-कोईलवर तटबंध पर सड़क निर्माण की घोषणा की।

    तटबंध पर बनने वाली सड़क को गंगा किनारे कोईलवर तक बनने वाली जयप्रकाश मरीन ड्राइव पथ से संपर्कता मिलेगी और पीरो तक से इस रास्ते पटना और जाना आसान होगा।

    जिले को मिली 1054 करोड़ की सौगात

    प्रगति यात्रा के क्रम में उन्होंने 1054 करोड़ रुपये की सौगात जिले वासियों को दी है। इसमें 406 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास तथा 647.46 करोड़ रुपये की 12 बड़ी योजनाओं की घोषणा शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री रविवार की सुबह निर्धारित समय पर जगदीशपुर के ककिला पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रांगण में पहुंचे। यहां पर कॉलेज परिसर के साथ एक दर्जन से ज्यादा लगाए गए विभिन्न विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया।

    जीविका के द्वारा लगाए स्टॉल पर उन्होंने प्रदर्शित किए गए उत्पाद की जानकारी ली और जीविका दीदियों का उत्साह बढ़ाया। राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने बिहार के विकास से संबंधित नावाचार के प्रदर्श मुख्यमंत्री को दिखाए। इस दौरान कॉलेज से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का और बिजली फीडर, स्कूल भवन समेत जिले की 145 योजनाओं का उद्घाटन किया, जिस पर 165 करोड़ से ज्यादा रुपये की राशि खर्च होगी।

    कई योजनाओं का किया शिलान्यास

    इसके बाद जिले की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसकी संख्या 162 है। इन सभी योजनाओं पर 240 करोड़ से ज्यादा रुपये की राशि खर्च की जाएगी। ककिला के बाद में हरिगांव उच्च विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे जहां असैनिक कार्य, खेल मैदान, स्वास्थ्य उपकेंद्र, सरोवर घाट समेत लाखों रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

    रिंग रोड निर्माण का किया एलान

    यहां से निकलकर मुख्यमंत्री उदवंतनगर के जीरो माइल मोड़ पर पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार, यहां पर उन्होंने आरा शहर को जाम से निजात के लिए रिंग रोड, जल जमाव से निजात के लिए ड्रेनेज सिस्टम और गांगी नदी के तटबंध पर सड़क के निर्माण कार्य से संबंधित योजनाओं को नक्शे पर पदाधिकारी से समझा।

    इसके बाद उन्होंने शहर और जिले से जुड़ी महत्वपूर्ण 12 बड़ी योजनाओं की घोषणा की।  इन सभी पर 647.46 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसके बाद वे कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर समीक्षा बैठक करने के साथ पटना के लिए निकल गए।

    सीएम के साथ कौन-कौन मौजूद रहा?

    मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्रियों में विजय चौधरी, सुमित कुमार, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधान परिषद सदस्य श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, एमएलसी राधा चरण साह, तरारी से विधायक विशाल प्रशांत, जगदीशपुर के विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, बड़हरा के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, शाहपुर के विधायक राहुल तिवारी, आरा की महापौर इंदु देवी, डीएम तनय सुल्तानिया, एसपी राज समेत कई सचिव मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- Ara News: आरा में 64 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? सामने आई बड़ी वजह; एसपी के एक्शन से मचा हड़कंप

    ये भी पढ़ें- Ara News: 'थोड़ा ठहर जाओ, कर दूंगा एक्सरे', इसी बात पर सदर अस्पताल में जमकर चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल