Ara News: आरा में 64 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? सामने आई बड़ी वजह; एसपी के एक्शन से मचा हड़कंप
भोजपुर में एसपी राज के आदेश पर चलाए गए छापेमारी अभियान में 64 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें हत्याकांड रंगदारी दहेज हत्या और अन्य मामलों में वांछित आरोपी शामिल हैं। इसके अलावा शराब पीने और बिक्री करने वाले 23 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दो अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा और 157 लीटर देसी शराब बरामद की।

जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: भोजपुर में एसपी राज के आदेश पर कांड में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं शराब बरामदगी को लेकर चलाए गए छापेमारी अभियान में 64 पकड़े गए। इसमें हत्याकांड में एक, रंगदारी में एक, दहेज हत्या में दो, हत्या के प्रयास में 11 एवं वारंट में 15 पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
अभियान केे दौरान शराब पीने में 15 एवं शराब बिक्री करने में आठ पुलिस के हत्थे चढ़े है। दो अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा गया। करीब 157 लीटर देसी शराब बरामद की गई। करीब 665 लीटर पास विनष्ट कर दिया गया। करीब पांच जमानतीय व करीब 26 अजमानतीय वारंटों एवं दो कुर्की का निष्पादन किया गया।
गड़हनी थाना पुलिस ने दहेज हत्या में दो को धर दबोचा। बिहिया पुलिस ने हत्या में एक एवं पीरो पुलिस ने रंगदारी में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। चौरी पुलिस ने एक अपहृता को बरामद किया है। नवादा थाना पुलिस ने चोरी समेत अन्य कांडों में दो को धर दबोचा।
आरा नगर से चोरी की गई राइफल राजापुर में सोन दियारा क्षेत्र से बरामद
वहीं एक अन्य घटना में स्थानीय कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर सोन दियारा क्षेत्र में झाड़ी के समीप एक राइफल फेंके जाने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। राइफल देखे जाने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और चर्चा का विषय बन गया कि राइफल किसका है? मौके पर कोईलवर पुलिस पहुंच राइफल को जब्त किया।
राइफल की जांच में जानकारी हुई कि उक्त राइफल के चोरी की सूचना नगर थाना आरा में 31 जुलाई 24 को एमपी बाग आरा निवासी गजेंद्र कुमार राय ने दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि उनके अलमारी से लाइसेंसी राइफल चोरी हो गया है, जिनका पैतृक निवास कोईलवर के राजापुर में भी है। इसे लेकर नगर थाना में कांड दर्ज है।
कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चन्द्र ने बताया कि गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र के मानाचक, पचरुखिया में छापेमारी की गई थी, जिसके डर से कोई इस राइफल को सोन नदी के पास बधार में फेंक दिया होगा। इसे शुक्रवार को ग्रामीणों की सूचना के बाद जब्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पुलिस के लगातार छापेमारी और कार्रवाई से किसी ने राइफल को फेंक दिया है। पुलिस इसकी जांच पड़ताल में लगी है कि किसने चोरी का राइफल रखा था।
ये भी पढ़ें
Ara News: आरा वालों के लिए जरूरी खबर, 15 और 16 फरवरी को ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बड़ा बदलाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।