Ara News: 'थोड़ा ठहर जाओ, कर दूंगा एक्सरे', इसी बात पर सदर अस्पताल में जमकर चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल
आरा सदर अस्पताल में उपाधीक्षक कार्यालय के स्वास्थ्यकर्मी और एक्सरे रूम के निजी स्वास्थ्यकर्मी के बीच जमकर मारपीट हुई। उन दोनों के बीच हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं सिविल सर्जन ने भी इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

जागरण संवाददाता, आरा। सदर अस्पताल आरा का ओपीडी विभाग गुरुवार की दोपहर देखते ही देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। उपाधीक्षक कार्यालय स्वास्थ्यकर्मी और एक्सरे रूम के निजी स्वास्थ्यकर्मी सरेआम आपस में भिड़े गए।
इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले। यह विवाद एक्सरे करने को लेकर हुआ। अस्पताल में मारपीट करते एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इधर, इस मामले में उपाधीक्षक कार्यालय के लिपिक सत्य प्रकाश ने टाउन थाना में प्राथमिकी कराने के लिए लिखित आवेदन भी दिया है, जिसमें एक्सरे करने वाले दाे निजी कर्मियों पर मारपीट करने एवं सोने का चेन छीने जाने का आराेप लगाया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। इधर, वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि एक्सरे रूम में कार्यालय के स्वास्थ्य कर्मी और एक्सरे विभाग के स्वास्थ्य कर्मी के बीच पहले नोकझोंक हुई।
इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और एक्सरे रूम से लेकर ओपीडी भवन के रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
एक्सरे कराने को लेकर हुआ विवाद।
इसके अलावा मारपीट के दौरान एक एक्सरे मशीन को भी पटके जाने का आरोप है। बुधवार की शाम उपाधीक्षक कार्यालय का स्टाफ अपने किसी करीबी का एक्सरे करने के लिए ओपीडी विभाग के एक्सरे रूम में गए थे। एक्सरे का कार्य कर रहे कर्मचारी द्वारा उन्हें कुछ देर ठहरने को बोला गया।
इस बात को लेकर उन लोगों के बीच नोकझोंक और हाथापाई भी हुई। इधर, गुरुवार की दोपहर पुन: मामले ने तूल पकड़ लिया। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई।
इधर, सदर अस्पताल के लिपिक सत्य प्रकाश ने बताया कि जब वे अपने करीबी को एक्सरे कराने के लिए लेकर गए थे तो बोला गया कि अभी आपका एक्सरे नहीं होगा। चाहे जिस कार्यालय से आए हों। उनके साथ पहले गाली-गलौज और फिर मारपीट की गई।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
मैं विभागीय कार्य से बाहर था। घटना के बारे में जानकारी हुई है। कार्यालय के स्वास्थ्य कर्मी द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है। इस मामले में जांच कर अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी। इस मामले में जो जरूरी कार्रवाई होगी, वह जरूर की जाएगी। - डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।