Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: 'हमसे शादी करो वरना वायरल कर देंगे तुम्हारा अश्लील वीडियो', डरे-डरे पुलिस के पास पहुंचे परिजन; फिर...

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 05:37 PM (IST)

    नरकटियागंज में एक युवक द्वारा एक छात्रा का पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। जब छात्रा कोचिंग निकलती थी तब युवक उसका पीछा करता था और उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देता था। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।

    Hero Image
    छात्रा से छेड़छाड़ करता था युवक। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, नरकटियागंज। एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर प्रसारित करने का मामला सामने आया है। शिकारपुर पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

    गिरफ्तार युवक नगर के वार्ड 9 निवासी समीर अंसारी बताया गया है। मामले में छात्रा ने शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि कोचिंग में पढ़ने जाने के दौरान समीर अंसारी उससे छेड़छाड़ करता था

    छात्रा का पीछा करता था युवक

    जब भी वह कोचिंग जाने के लिए घर से निकलती थी, तो वह युवक उसका पीछा करने लगता था। फिर जहां भी सुनसान जगह देखता था, युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करता था। लेकिन छात्रा ने लोक लाज की वजह से अपने घरवालों को भी यह बात नहीं बताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में एक दिन जब वह पढ़ने जा रही थी तो कृषि बाजार रोड में समीर अंसारी ने उसे घेर लिया और शादी करने का प्रस्ताव रखा। जब वह मना करते हुए घरवालों से शिकायत करने को बोली।

    वायरल कर दूंगा अश्लील वीडियो

    तब युवक ने धमकी देते हुए कहा कि हमसे शादी नहीं करोगी तो तुम्हारा अश्लील वीडियो बनाकर रखा हूं। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दूंगा। प्राथमिकी में छात्रा ने बताया कि वह युवक बार-बार धमकी दे रहा है।

    युवक की धमकी से पूरे परिवार के लोग डरे हुए हैं। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

    शराबी बेटे को मां ने भिजवाया जेल

    वहीं दूसरी ओर नरकटियागंज में शिकारपुर थाना क्षेत्र के अजुआ सुगौली गांव में शराब पीकर हंगामा करने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    गिरफ्तार युवक की पहचान गांव निवासी जेल्फी कुमार (20) के रूप में की गई है। मामले में जेल्फी की मां शोभा देवी ने शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा शराब पीकर घर में आया और मारपीट करने लगा।

    शराबी युवक की मां ने बताया कि वह घर के सामानों को तोड़ने लगा, जिसकी सूचना पुलिस की 112 नंबर पर डॉयल कर दी गई। पुलिस ने पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

    थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। युवक को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar News: दानापुर में ज्वेलरी शॉप में बड़ी डकैती, दिनदहाड़े 50 लाख की लूट

    Ara News: आरा में क्यों हुई ताबड़तोड़ फायरिंग? अब हो गया पूरा खुलासा; मुखिया समेत 6 के खिलाफ FIR

    comedy show banner