Ara News: आरा और यूपी के इस जिले को जोड़ने की तैयारी, रेल लाइन के लिए हो गया फाइनल सर्वे
Ara Ballia Rail Route आरा-बलिया रेल लाइन परियोजना को केंद्रीय बजट 2023 में बड़ी सौगात मिली है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 2300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। आरा-मुंडेश्वरी रेल लाइन पर भी बात आगे बढ़ने की संभावना है। इस रेलमार्ग पर गंगा नदी के ऊपर एक बड़ा पुल के अलावा एक दर्जन छोटे पुल रेलवे को बनाना पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर और बलिया एक ही संस्कृति के दो किनारे हैं, जिनके बीच से होकर गंगा गुजरती है।
दोनों संस्कृति को रेल के माध्यम से एक करने की बात तो काफी दिनों से हो रही है, लेकिन धरातल पर योजना की गाड़ी नहीं दौड़ी है।
इस बार के बजट से भोजपुर और बलिया वासियों की बड़ी आस है। उम्मीद है कि दोनों जगह के लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब अपनी झोली से रेलवे के लिए योजनाएं देंगी तो उनमें आरा- बलिया रेल लाइन के लिए भी राशि निर्गत की जाएगी। रेल सूत्रों के अनुसार, आरा-बलिया रेल लाइन के लिए 2300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।
वहीं, लंबे समय से शाहाबाद को रेलवे से एक सूत्र में पिरोने की मांग के रूप में आरा-मुंडेश्वरी रेल लाइन पर भी बात आगे बढ़ने की संभावना है।
बलिया रेल लाइन के लिए गोरखपुर रेलवे जोन से प्रस्ताव भेज दिया गया है। वहीं, हाजीपुर के पूर्व मध्य रेलवे जोन से आरा-मुंडेश्वरी रेल लाइन के लिए प्रस्तावित किया गया है।
यह सभी काम गति शक्ति के तहत काम होना है। आरा से बलिया तक 65 किमी वाली प्रस्तावित नई बड़ी रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे कार्य किया जा चुका है।
इस योजना के मंजूरी होने से बिहार और पूर्वांचल के रेल नेटवर्क में व्यापक विस्तार होगा। साथ ही दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर ट्रेनों का दबाव नियंत्रित किया जा सकेगा। इस रेलमार्ग पर गंगा नदी के ऊपर एक बड़ा पुल के अलावा एक दर्जन छोटे पुल रेलवे को बनाना पड़ेगा।
गंगा नदी पर बनेगा रेल पुल
आरा और बलिया के बीच में गंगा नदी है। इसके लिए गंगा नदी पर रेल लाइन के लिए अलग बड़े सेतु बनाई जायगी।
यह रेल लाइन कहां से शुरू होगी? इस बारे में पूछने पर गोरखपुर के रेलवे के जन संपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि अभी इस बारे को कोई जानकारी नहीं है। केंद्र से गठित सर्वे टीम की रिपोर्ट के बाद ही यहां कुछ भी स्पष्ट हो सकेगा।
विकास के पथ पर आरा लगातार अग्रसर
- विगत 10 सालों से रेलवे की ओर से आरा में कई बड़े काम हो रहे हैं। आरा स्टेशन सहित पटना डीडीयू रेल लाइन के सभी स्टेशनों को कायाकल्प हो रहा है।
- आरा स्टेशन पर स्वचलित सीढ़ी निर्माण, लिफ्ट, नया सर्कुलेटिंग एरिया बनाया जा रहा है। वाशिंग पिट का निर्माण हुआ।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।