Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara Ballia Rail Line : आरा-बलिया रेल लाइन को लेकर आया नया अपडेट, लोगों ने यहां जंक्शन बनाने की उठाई मांग

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 03:25 PM (IST)

    Ara Ballia Rail Line आरा-बलिया रेल लाइन को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। आरा बक्सर के बीच एक खास स्टेशन को जंक्शन बनाने की मांग उठाई गई है। लोगों का कहना है कि इस मुद्दे को घोषणा पत्र में रखनी चाहिए। लोगों का यह भी मानना है कि बक्सर से बलिया को रेल मार्ग के जरिए नहीं जोड़ना इस इलाके के साथ नाइंसाफी होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बक्सर। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से बिहार के बक्सर के बीच रेल संपर्क के लिए मांग अब तेज होने लगी है। 100 साल से अधिक पुरानी इस मांग को दैनिक जागरण ने धार ने दी, तो लोगों का उत्साह बढ़ा है। बक्सर के लोग खासकर युवा इसको लेकर खूब उत्साहित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका कहना है कि इसे जन अभियान का रूप दिया जाएगा, ताकि बात सीधे सरकार तक पहुंचे और पीढ़ियों का सपना अब पूरा हो।

    लोगों का कहना है कि बक्सर और बलिया के बीच रेल संपर्क के लिए अलग से रेलवे लाइन बिछाने की भी जरूरत नहीं है। बल्कि पहले से प्रस्तावित बलिया-आरा रेलखंड के मार्ग में थोड़ा परिवर्तन कर देने से एक तीर से तीन निशाने साधे जा सकेंगे।

    बलिया-बक्सर के बीच भी ट्रेन यातायात संभव हो सकेगा

    अगर बलिया लिंक रेलवे लाइन का जंक्शन रघुनाथपुर के आसपास बनाया जाता है, तो आरा से संपर्कता तो मिलेगी ही, बलिया-बक्सर के बीच भी ट्रेन यातायात संभव हो सकेगा। खास बात यह है कि इस बदलाव से परियोजना की लागत भी बढ़ने की बजाय घटकर आधी से भी कम रह जाएगी।

    दैनिक जागरण ने हमेशा आम लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम किया है। इससे पहले मैंने जागरण के जरिए टाटा-बक्सर एक्सप्रेस की मांग उठाई और वह पूरी हुई। अब बलिया-बक्सर के बीच रेल संपर्क का सपना भी जरूर पूरा होगा। हर बक्सरवासी को इस मांग के साथ जुड़ना चाहिए। - संजय सिंह, राजनेता, जदयू

    बलिया-छपरा रेल लाइन को पटना-डीडीयू रेलखंड से जोड़ने के लिए सबसे मुफीद जगह रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के आसपास ही है। इससे सबसे बड़ा फायदा रेलवे को होगा। रेलवे को स्थापना से लेकर परिचालन लागत तक में कमी आएगी और फायदा दोहरा होगा। इससे आरा के साथ ही बक्सर को भी लाभ मिलेगा। - बाल गाेविंद पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता

    बक्सर से बलिया को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग पुरानी

    बलिया से बक्सर को रेल के जरिए जोड़ने की मांग काफी पुरानी है। दैनिक जागरण ने इस मांग को धार देकर सराहनीय पहल की है। केंद्र सरकार को चाहिए कि यह मांग जल्द से जल्द पूरी करे। लोकसभा चुनाव के सभी प्रत्याशियों को यह विषय अपने एजेंडे और चुनाव घोषणापत्र में शामिल करना चाहिए। - अमित मिश्रा, शिक्षाविद

    बक्सर से बलिया को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग पुरानी है। सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इससे बक्सर और आरा के दियारा इलाके के विकास को नई गति मिलेगी। साथ ही रेलवे को पटना और डीडीयू की तरफ से बलिया के लिए वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। इससे यात्री और माल ढुलाई सेवाओं में वृद्धि होगी। - लल्टू पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता

    बक्सर से बलिया को रेल मार्ग के जरिए नहीं जोड़ना इस इलाके के साथ नाइंसाफी होगी। साथ ही रेलवे के लिए भी यह आर्थिक दृष्टिकोण से नुकसानदेह है। बक्सर और बलिया के बीच आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव सदियों से रहा है। रेल संपर्क इसे नए आयाम मिलेंगे।- अरुण दूबे, जदयू

    बक्सर से बलिया को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग पुरानी और काफी जरूरी है। दैनिक जागरण ने इस विषय पर काफी सराहनीय पहल करते हुए ऐसी योजना सुझाई है, जिससे रेलवे बिना कोई अतिरिक्त खर्च किए इस जन आकांक्षा को पूरा कर सकता है। उल्टे रेलवे को इससे बचत होगी और कमाई भी बढ़ेगी। बलिया रेल लिंक का जंक्शन रघुनाथपुर के आसपास बनाया जाना बेहतर रहेगा। - श्रवण तिवारी, सचिव, रेडक्रास सोसाइटी

    यह भी पढ़ें-

    ED Action : बालू माफिया के खिलाफ ईडी की एक और कार्रवाई, RJD नेता सुभाष यादव का करीबी जीतेंद्र गिरफ्तार

    Lok Sabha Election 2024 : पति को याद कर जोबा मांझी ने दाखिल किया नामांकन, CM चंपई से लेकर कल्‍पना सोरेन तक रहीं मौजूद