Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: घर से भागी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो जगहों पर हुआ गंदा काम; गुरुग्राम में खुला मामला

    आरा में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता को पहले आरा में उसके दोस्त ने झांसे में लेकर दुष्कर्म किया और फिर उसे ट्रेन में छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता भटकते हुए दिल्ली और फिर हरियाणा पहुंच गई। गुरुग्राम पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की और उसके बयान के आधार पर आरा पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    By Deepak Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 22 Feb 2025 10:45 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गया तस्वीर

    जागरण संवाददाता, आरा। दोस्त के झांसे में आकर घर से भागी पटना जिले की एक नाबालिग लड़की के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

    बाद में आरोपित पीड़िता को ट्रेन में छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद वह बेचारी भटक कर पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन और फिर हरियाणा जा पहुंची।

    इस दौरान जब हरियाणा के गुरुग्राम जिले के भोंडसी थाना पुलिस ने पूछताछ की तो पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए दो जगहों पर दुष्कर्म किए जाने की बात बतायी।

    इसके बाद गुरुग्राम पुलिस की सूचना पर आरा की नवादा थाना पुलिस हरकत में आई। स्थानीय पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस द्वारा लिए गए पीड़िता के फर्दबयान के आधार पर आरा के रोहित के अलावा पप्पू, शिवन सिंह एवं रवि सहित चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस आरा निवासी रोहित को तकनीकी सूत्र के आधार पर चिह्नित करने में लगी हुई है। जबकि, दिलदार नगर स्टेशन पर ट्रेन में मिले पप्पू, शिवन सिंह एवं रवि के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है। शनिवार को आरा कोर्ट में पीड़िता का 164 का बयान कराया गया।

    दो फरवरी को घर से भागी थी नाबालिग

    जानकारी के अनुसार, पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 14 वर्षीय नाबालिग का आरा के किसी रोहित नामक लड़के से विगत एक महीने पहले दोस्ती हुई थी और मोबाइल पर बात करती थी।

    इधर, दो फरवरी को किशोरी घर से भागकर आरा स्टेशन पहुंची थी। आरोप है कि आरा स्टेशन पर मिला रोहित उसे स्टेशन से सटे सुनसान झाड़ी में ले जाकर उसके गंदा काम किया।

    इसके बाद उसे यूपी की ओर जा रही ट्रेन में बैठा दिया। इसके बाद वह दिलदार नगर, यूपी रेलवे स्टेशन पहुंच गई। इसके दौरान ट्रेन में पप्पू, शिवन सिंह एवं रवि नामक तीन लड़के मिले।

    ट्रेन करीब एक घंटे तक वहां रूकी रही। इस दौरान रात दस बजे पीड़िता को कुछ दिलवाने के बहाने उसे एक झोपड़ी में ले जाकर तीनों ने उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद उसे पुन: ट्रेन में छोड़कर भाग गए।

    इसके बाद वह दिल्ली पहुंच गई। भटकते हुए गुड़गांव से गुरूग्राम जिले में पहुंच गई। इसके बाद डायल 122 पुलिस पीड़िता को लेकर भोंडसी थाने पहुंची।

    पीड़िता ने वहां की पुलिस को दो फरवरी की घटना के बारे में बताया। इसके बाद बाल कल्याण समिति, गुरुग्राम से काउंसलिंग कराई गई। फर्दबयान लिया गया।

    गुरुग्राम से आरा लाई गई पीड़िता

    • इधर, नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि हरियाणा के गुरूग्राम से पीड़िता को यहां लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
    • गुरुग्राम पुलिस ने बच्ची का वहीं पर मेडिकल जांच करा दिया है। यहां पर पीड़िता का 164 बयान दर्ज कराया जा रहा है। इसके बाद कोर्ट आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    देवर ने बंदूक की नोंक पर बनाए शारीर‍िक संबंध, पत‍ि ने पार की हैवान‍ियत की हदें... महि‍ला ने बयां क‍िया दर्द

    दुष्कर्म पीड़िता बोली- तांत्रिक 2 बजे रात को साथ ले गया था साहब, झाड़-फूंक के चक्कर में गई बीमार पति की जान