Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवर ने बंदूक की नोंक पर बनाए शारीर‍िक संबंध, पत‍ि ने पार की हैवान‍ियत की हदें... महि‍ला ने बयां क‍िया दर्द

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 01:22 PM (IST)

    लखनऊ में भाभी के साथ दुष्कर्म करने वाले देवर को कोर्ट ने 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 2 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। वहीं दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने की दोषी सास ससुर हरिमोहन सिंह व पति को दो वर्ष के कारावास व बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

    Hero Image
    मह‍िला के साथ उसके देवर ने की दर‍िंदगी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    विधि संवाददाता, लखनऊ। दहेज प्रताड़ना के चलते भाभी के साथ दुष्कर्म करने वाले देवर को अपर सत्र न्यायधीश ने दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 2 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने की दोषी सास, ससुर हरिमोहन सिंह व पति को दो वर्ष के कारावास व बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी वकील अनिल कुमार मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि इस मामले मे पीड़िता ने चार जून 2015 को थाना आशियाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे उसने बताया कि उसकी शादी 30 नवंबर 2014 को हुई थी। जब वह ससुराल पहुंची तो सभी दोषी दहेज में अल्टो कार व प्लॉट की मांग करते हुए उसके साथ गाली गलौज कर मारते पीटते थे। एक दिन सभी दोषियों ने उसके साथ मारपीट की।

    मह‍िला ने बताया क‍ि उसकी सास ने उसको जान से मारने की नियत से उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल दिया और उसके गर्भ में पलने वाले बच्चे को मारने की नियत से उसके पति ने उसके पेट में लात मार दी। दहेज प्रताड़ना को लेकर उसके देवर ने कई बार बंदूक के बल पर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

    बंधक बनाकर पांच लाेगों ने किया था युवती से दुष्कर्म, मुकदमा

    उधर, बाराबंकी के सूरतगंज में आठ माह बाद लौटी युवती की मां ने पांच युवकों पर अपनी पुत्री को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस की अनसुनी करने पर पीड़िता की मां ने सीओ फतेहपुर से शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखकर दो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने सीओ फतेहपुर जगतराम कनौजिया को तहरीर दी थी कि सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना अंतर्गत बबुरी गांव निवासी दिनेश और दिलीप उसकी पुत्री को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गए। किसी तरह पुत्री उनके चंगुल से बचकर आई, जिसने बताया कि दिलीप, दिनेश, धनोलिया निवासी कुलदीप, रमेश व परमगोंडा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर निवासी उमेश उसे चाकू दिखा कर किसी अज्ञात जगह ले गए थे, जहां उसे किराये के कमरे पर बंधक बनाकर रखा। हत्या की धमकी देकर आरोपितों ने तीन-चार दिन तक उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।

    दिनेश, रमेश व कुलदीप तो वहां से चले गए, लेकिन उमेश वहीं रहकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। मौका पाकर वह किसी तरह कमरे से बाहर निकल कर चिल्लाने लगी तो डरकर उमेश उसे कानपुर लाकर लखनऊ की बस पर बैठाकर भाग गया। किसी प्रकार 14 फरवरी को मोहम्मदपुर खाला थाने पहुंचकर युवती ने पुलिस को आपबीती सुनाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

    सीओ फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा जा रहा है। नामजद दो आरोपितों को लाकर पूछताछ भी की जा रही है।

    14 अगस्त को हुई थी लापता

    युवती 14 अगस्त को अपनी बहन के साथ घर से निकली थी, जिसके बाद से गायब थी। बहन ने उसके नदी में डूब जाने की सूचना दी थी, जिस पर पुलिस ने उसे काफी तलाश कराया था। 14 फरवरी को वह थाने पहुंची तो पुलिस देखकर चौक गई थी।

    यह भी पढ़ें: दोस्‍तों से रेप करवाता है पत‍ि, वीड‍ियो कॉल पर देखता है Live और फ‍िर...; मह‍िला की बातें सुन पुल‍िस के उड़े होश