Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा-सासाराम फोरलेन के लिए कैसे मिलेगा मुआवजा, सरकार ने कर दिया सब कुछ क्लियर

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 02:47 PM (IST)

    आरा-सासाराम फोरलेन निर्माण में तेजी लाने और किसानों को मुआवजा देने के लिए 17 जनवरी से 31 जनवरी तक कैंप लगाए जाएंगे। कैंप में 12 मौजा के किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही किसानों को जमीन से संबंधित कागजात जमा करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे जल्द से जल्द मुआवजा देने का काम पूरा हो सके। इससे निर्माण कार्य में तेजी आएगी।

    Hero Image
    आरा-सासाराम फोरलेन निर्माण में तेजी के लिए लगाए जा रहे कैंप

    संवाद सूत्र, तरारी (आरा)। तरारी प्रखंड से होकर गुजरने वाली आरा-सासाराम फोरलेन निर्माण के कार्य मे तेजी लाने और संबधित रैयतों को उनके जमीन का मुआवजा देने के लिए पंचायतवार कैंप लगाया जाएगा।

    अंचलाधिकारी आमीर आजीम ने बताया कि कैंप में कि इस कार्य से संबधित कर्मचारी ,पदाधिकारी ,अमीन ,राजस्व कर्मचारी व राजस्व अधिकारी सभी राजस्व दस्तवेजों के साथ अनिवार्य रूप से शिविर में उपस्थित रहेगें।

    मुआवजा देने के लिए लगाया जा रहा कैंप

    • पंचायत भवन तरारी में 17 जनवरी को महादेवपुर , तरारी व अकरौंज मौजा का कैंप लगाया गया। यहां आज और कल दो दिन कैंप लगेगा।
    • पंचायत भवन बसौरी में 21 व 22 जनवरी को निर्भयडिहरा व गाजोडिह मौजा का कैंप लगेगा।
    • पंचायत भवन बडकागांव में 23,24 व 25 जनवरी को बङ़कागांव ,भदसेरा,व सुरमाना मौजा का कैंप लगेगा।
    • पंचायत भवन कुरमुरी में 27 व 28 जनवरी को कुरमुरी मौजा में कैंप लगेगा।
    • वहीं, सामुदायिक भवन रन्नी में 31 जनवरी को रन्नी मौजा का कैंप निर्धारित किया गया है।
    • इस प्रकार तरारी अंचल के कुल 12 मौजा के लिए 17 जनवरी से 31 जनवरी तक कैंप का आयोजन किया गया है।

    आरा-सासाराम हाईवे पांच अंचलों के 54 मौजा से होकर गुजरेगा, जिसमें अब तक पांच अंचलों में से 41 मौजा की पहचान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं अन्य मौजा की भी पहचान की जा रही है। इसके साथ ही 12 मौजा के लिए 17 जनवरी से 31 जनवरी तक कैंप लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन अंचलों से निकलेगा हाइवे

    भोजपुर जिले में पटना-आरा-सासाराम हाइवे कोईलवर, उदवंतनगर, गड़हनी, चरपोखरी होते हुए तरारी अंचल से निकलेगा। 54 मौजा को यह मुख्य सड़क पार करेगी, जिनकों मुआवजा देने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं।

    जमीन के कागजात जमा करने के नोटिस

    जिन किसानों की जमीन आरा - सासाराम फोरलेन निर्माण में आ रही है, उन्हें नोटिस देते हुए जमीन से संबंधित कागजात जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं, जिससे किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा जल्द दिया जा सके।

    तरारी के सबसे ज्यादा अंचल शामिल

    54 में से अब तक 41 मौजा की पहचान कर कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें सबसे ज्यादा तरारी अंचल के तेरह मौजा, गड़हनी के दस, उदवंतनगर के आठ तथा चरपोखरी और कोईलवर के पांच-पांच मौजा शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर जिले में बनेगा नया अंतरराज्यीय आधुनिक बस स्टैंड, DM ने किया जमीन का निरीक्षण

    Bihar Bhumi: जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, अधिग्रहण और सर्वे के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन