Bhagalpur News: भागलपुर जिले में बनेगा नया अंतरराज्यीय आधुनिक बस स्टैंड, DM ने किया जमीन का निरीक्षण
भागलपुर के गोराडीह में अंतरराज्यीय आधुनिक बस अड्डा बनने जा रहा है। जिलाधिकारी ने इसके लिए जमीन का निरीक्षण किया है। बस स्टैंड जिच्छो के आसपास होने की संभावना है। जिला प्रशासन जमीन की तलाश में जुटा है। मालूम हो कि इससे पहले रिक्शाडीह में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने की तैयारी थी। इसके लिए पांच एकड़ जमीन भी चिह्नित की जा चुकी थी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। गोराडीह में अंतरराज्यीय आधुनिक बस अड्डा बनेगा। इसके लिए जमीन की खोज शुरू हो गई है। जिलाधिकारी पिछले दिनों बाइपास के आसपास जमीन का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने सदर अनुमंडलाधिकारी से चिह्नित भूमि के संबंध में विस्तृत ब्योरा मांगा है। बस स्टैंड जिच्छो के आसपास होने की संभावन है।
कहा जा रहा है कि बस स्टैंड के लिए एक जमीन देखा गई थी, लेकिन जमीन पर विवाद रहने की वजह से दूसरी जगह खोजी जा रही है। जिलाधिकारी ने सदर अनुमंडलाधिकारी से सभी संबंधित से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है।
जमीन तलाशने में जुटा जिला प्रशासन
मालूम हो कि इससे पहले रिक्शाडीह में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने की तैयारी थी। इसके लिए पांच एकड़ जमीन भी चिह्नित की जा चुकी थी। अब यहां की जमीन दूसरे विकास योजना में जाने की संभावना है, इसलिए जिला प्रशासन नये सिरे से दूसरी जगह जमीन की तलाश में जुट गया है।
सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू
कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में आधारभूत संरचना के कार्य का शुभारंभ होना है। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। बरारी से मसाढ़ू गांव तक गंगा नदी के किनारे कटाव निरोधी कार्य कराया जाना है।
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को रजंदीपुर पंचायत में जमीन का समतलीकरण कराते हुए डबल बेरीकेडिंग कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री उच्च विद्यालय बहादुरपुर स्थित खेल का मैदान, जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत तालाब का जीर्णोद्धार, आंगनबाड़ी केंद्र के अवलोकन के साथ विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदियों से संवाद करेंगे। सभी संबंधित पदाधिकारियों को 20 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी कार्यों को अपनी निगरानी में पूर्ण का निर्देश दिया गया है।
उपविकास आयुक्त को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। नगर निगम को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी सड़कों की मरम्मत, निर्माण, साफ-सफाई, सरकारी भवनों का रंगरोगण कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।
इन विभागों का लगेगा स्टॉल
- जीविका : आठ स्टॉल
- डीआरडीए : दो स्टॉल
- आईसीडीएस : दो स्टॉल
- जिला कृषि कार्यालय : एक स्टॉल
- डीआरसीसी : एक स्टॉल
- स्वास्थ्य विभाग : एक स्टॉल
- कला एवं संस्कृति विभाग : एक स्टॉल
- जिला शिक्षा पदाधिकारी : एक स्टॉल
- जिला राजस्व कार्यालय : एक स्टॉल
- जिला उद्योग केंद्र : दो स्टॉल
- सामाजिक सुरक्षा कोषांग : एक स्टॉल
- दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग : एक स्टॉल
- जिला परिवहन कार्यालय : दो स्टॉल
- जिला कल्याण कार्यालय : दो स्टॉल
- जिला पंचायतराज कार्यालय : एक स्टॉल
- पुलिस विभाग : एक स्टॉल
- श्रम संसाधन विभाग : एक स्टॉल
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के किसानों की बल्ले-बल्ले, मुफ्त में बिजली कनेक्शन लेने का मौका; ऐसे करें अप्लाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।