Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के किसानों की बल्ले-बल्ले, मुफ्त में बिजली कनेक्शन लेने का मौका; ऐसे करें अप्लाई

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 02:11 PM (IST)

    प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब घर बैठे बिजली का कनेक्शन ले सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपको कोई पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधी योजना के तहत आप सुविधा एप पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। बिजली विभाग बिजली कनेक्शन के साथ तार पोल व ट्रांसफार्मर भी मुफ्त में उपलब्ध कराएगा।

    Hero Image
    बिजली कनेक्शन लेने वाले किसानों के लिए खुशखबरी

    संवाद सहयोगी, भागलपुर। अगर आप किसान हैं और आपको बिजली कनेक्शन चाहिए तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप घर बैठे सुविधा एप की मदद से बिजली का कनेक्शन ले सकते हैं। बिहार सरकार आपको बिना किसी खर्च के घर बैठे बिजली का कनेक्शन दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना किसी खर्च के मिलेगी सुविधा

    किसान सुविधा एप के जरिए तत्काल आवेदन कर सकते हैं। विभाग आपको घर बैठे निशुल्क बिजली कनेक्शन दिलवाएगा। किसानों को यह लाभ बिहार मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधी योजना के तहत मिलेगा। आवेदक के खेत में लगी बोरिंग तक बिना किसी खर्च के बिजली कनेक्शन के साथ तार, पोल व ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाएगा।

    बगैर मीटर लगता है कनेक्शन

    इस योजना के तहत बगैर मीटर के बिजली कनेक्शन दिया जाता है। बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार ने एजेंसी को दे रखी है। इसमें आने वाले खर्च का भुगतान सरकार करती है।

    ताकि किसानों को सिंचाई करने में असुविधा नहीं हो। इसमें प्रति एचपी हर माह करीब 85 रुपये का बिल आता है जो काफी कम है।

    इच्छुक किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। घरेलू अथवा अन्य कार्यों के लिए भी सुविधा एप के माध्यम से आवेदन कर विद्युत कनेक्शन लिया जा सकता है।

    बिजली कनेक्शन लेने के लिए सुविधा एप डाउनलोड करके आवदेन किया जा सकता है। ऐसे किसान जो कनेक्शन ले चुके हैं, पर उनके खेत में लगी बोरिंग तक तार, पोल आदि नहीं गया है। वह भी इस एप के जरिए आवेदन कर सकते हैं। तीन माह में बिल बनेगा। एक एचपी का 85 रुपये प्रति माह की दर से लिया जाएगा।

    दीपक कुमार राही, जेई, बिजली विभाग सबौर

    फारबिसगंज: ट्रांसफार्मर जलने से इलाके में बिजली सेवा प्रभावित

    फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया पथ स्थित पुराने बस स्टैंड के पास सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर में गुरुवार को अचानक आग लग गई, देखते ही देखते ट्रांसफार्मर जल गया।

    ट्रांसफार्मर में लगी आग

    ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण हाईटेंशन बिजली के तार भी टूटने लगे और आग लगे ट्रांसफार्मर से जोर-जोर की आवाज आने लगी।

    ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने की संभावना को देखते हुए लोग दूर खड़े होकर ट्रांसफार्मर को जलते देखते रह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद बिजली काटी गई।

    इधर ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण पूरे इलाके में बिजली सेवा बाधित हो गई है, जिससे आमजनों और स्थानीय दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Promotion News: बिहार में इस विभाग में 90 अधिकारियों का हो गया प्रमोशन, अब मिली यह जिम्मेदारी

    Bihar Smart Meter: डेडलाइन पूरी होने के बाद भी सरकारी दफ्तरों में नहीं लगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, सामने आई ये वजह