Bhagalpur News: भागलपुर में इस जगह चलेगा बुलडोजर, माइक से हुई घोषणा; खड़े रहेंगे अधिकारी
भागलपुर में बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है। जीरोमाइल से खानकित्ता तक एनएच 80 के किनारे अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अधिकतर लोगों ने स्वयं अपनी झोपड़ी और दुकानें हटा लीं। प्रशासन ने 15 दिन पहले भी माइकिंग कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। एनएच 80 का निर्माण तेज गति से हो रहा है। बता दें कि बीते दिनों पटना में भी बुलडोजर एक्शन हुआ था।

संवाद सहयोगी, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर में जीरोमाइल से खानकित्ता तक गुरुवार को एनएच 80 के किनारे युद्धस्तर पर अतिक्रमण हटाया गया। अधिकतर लोग स्वयं अपनी झोपड़ी और दुकान हटा रहे थे। सुबह से ही माइकिंग कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही थी।
सनद हो 15 दिन पहले भी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए माइकिंग कराई थी। इधर तेज गति से एनएच 80 का निर्माण हो रहा है। अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण में व्यवधान हो रहा था।
जल्द से बुलडोजर चलाकर स्थायी अतिक्रमण को हटाया जाएगा
दर्जनों दुकानें सरकारी जमीन से हटा ली गई है।
बता दें कि इससे पहले तिलकामांझी चौक से आनंदगढ़ के बीच अतिक्रमण हटाया गया था। इस दौरान तिलकामांझी थाने में 30 अतिक्रमणकारी पर दंडाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
माइक से कई बार की घोषणा के बाद भी लोग नहीं मान रहे और प्रशासन के आदेश की अनदेखी करते हैं। हाल में नालंदा के हिलसा में भी बुलडोजर एक्शन हुआ जिससे वहां हड़कंप मच गया।
पटना में अतिक्रमण लगाने वालों से वसूला जुर्माना
पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल में गुरुवार को जीरो माइल से बैरिया बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के अतिक्रमण प्रभारी बिट्टू कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान 4100 रुपए जुर्माना वसूला गया।
अभियान के दौरान सड़कों को घेरकर दुकान चलानेवालों को हटाया गया। अभियान में शामिल लोगों ने सड़क को घेरकर दुकानदारी कर रहे दुकानदारों को हटने, ठेला लगाने वालों को ठेला नहीं लगाने व दुकान के आगे सामान फैलाने वालों को दुकान के अंदर सामान समेटने का निर्देश दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम के जाते ही फिर अतिक्रमणकारी काबिज हो गए।
बता दें कि पटना में अतिक्रमण के चलते अक्सर जाम लग जाता है जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार नगर निगम अतिक्रमण को हटाता है लेकिन फिर वही हाल हो जाता है। खासकर फल वाले, सब्जी वाले और फेरी वाले सबसे अधिक सड़क को जाम करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।