अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब आरा में चख सकेंगे फेमस डिश 'लिट्टी-चोखा' का स्वाद
दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत सहरसा से मुम्बई जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में अब यात्री लिट्टी-चोखा का आनंद ले सकेंगे। रेलवे ने इसके लिए ओवन मशीन लगाई है। समस्तीपुर रेल मंडल के आईआरसीटीसी प्रबंधक के अनुसार ट्रेनों में लिट्टी-चोखा की बिक्री की तैयारी पूरी हो चुकी है। आरा जंक्शन पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, आरा। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा होकर सहरसा से मुम्बई को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लिट्टी-चोखा का मजा ले सकेंगे।
इसके लिए रेलवे ने एक ओवेन मशीन लगाई है। जिससे यात्री भोजपुरिया लिट्टी चोखा का मजा ले सकेंगे। समस्तीपुर रेल मंडल के आईआरसीटीसी प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि ट्रेनों में लिट्टी चोखा बिक्री की तैयारी कर ली गई है।
भोजपुर का लिट्टी चोखा एक ऐसा व्यंजन है जो कि न सिर्फ खाने मे ही नही स्वादिष्ट लगता है, बल्कि सफर में स्वास्थ के लिहाज से भी अच्छा है।
दानपुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर स्थानीय प्रोडक्ट बढ़ावा देने को लेकर रेलवे ने स्टेशन पर स्टॉल लगाने की पहल की जा रही है।
दानापुर रेल मंडल के आरा जंक्शन पर लिट्टी चोखा के लिए अन्य ट्रेनों का चयन किया जा रहा है।
15 मई को पटना से फिरोजपुर के लिए रवाना होगा स्पेशल ट्रेन
वहीं, दूसरी ओर भारतीय रेलवे की ओर से गर्मी की छुट्टी के मद्देनजर पटना से फिरोजपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं रविवार को पटना से चलाने का निर्णय लिया गया है। आगामी 13 जुलाई तक यह स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
पटना से यह ट्रेन 20.50 बजे चलेगी, जो अगले दिन 01.25 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.55 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बिहार से काफी संख्या में लोग पंजाब एवं दिल्ली काम करने जाते हैं। ऐसे में पटना से फिरोजपुर जाने वाली ट्रेन की उपयोगिता काफी बढ़ जाती है। इस तरह की ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।