Bihar News: पुराने फॉर्म में लौटे KK Pathak, अब जमीन मालिकों की बढ़ाई टेंशन; दे दिया 15 दिन का समय
बिहार राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक अपने पुराने फॉर्म में एक बार फिर से दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पहले कि तरह अपना रौद्र रूप दिखाते हुए एक्शन का आदेश दिया है। केके पाठक ने फर्जी जमाबंदी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वहीं केके पाठक ने बकाएदारों की भी टेंशन बढ़ा दी है और 15 दिन का समय दिया है।
जागरण संवाददाता, आरा। KK Pathak News: बिहार में राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक ने फिर से ताबड़तोड़ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने फर्जी जमाबंदी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है।
केके पाठक ने भोजपुर जिले में 15 हजार से ज्यादा नीलाम वाद जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया है।
समीक्षा के दौरान यह पता चला कि जिले के 41 केंद्र संचालित हो रहे हैं। न्यायालय में 15,552 नीलाम पत्र वाद लंबित हैं। इन वादों से संबंधित कुल सन्निहित राशि 440.07 करोड़ रुपये है। इनमें से अब तक 13,277 वादों में भारतीय भू-राजस्व संहिता की धारा सात के तहत नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
15 दिनों में भुगतान न हो तो वारंट जारी करो
स्पष्ट डाटा इंट्री करने का आदेश
ये भी पढ़ें
Bihar Jamin Survey: इस जिले के जमीन मालिकों को 30 दिनों का समय, यह काम नहीं निपटाने पर आवेदन होगा रद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।