Bhojpur News: केके पाठक के नए ऑर्डर से मचा हड़कंप, रडार पर भोजपुर के ये 17 लोग; बॉडी वारंट जारी
भोजपुर जिले में 70 लाख रुपये के 17 बड़े बकायदारों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी किया गया है। राजस्व परिषद के अध्यक्ष केके पाठक के आदेश पर 10 वर्षों से अधिक समय से बकाया राशि रखने वालों पर यह कार्रवाई की गई है। इन बकायदारों में बिहिया आरा कोईलवर और उदवंतनगर के लोग शामिल हैं जिन पर बैंक और सरकारी योजनाओं से जुड़ी राशि बकाया है।
धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरा। भोजपुर जिले में विभिन्न योजनाओं और अन्य कार्यों के लिए विभिन्न मदों में बकाया पैसा रखने वाले बकायदार सावधान हो जाएं। बकायेदार प्रखंड और जिले के साथ-साथ अब राज्य मुख्यालय की रडार पर आ गए हैं। अब बकायदारों पर बिहार के जाने-माने और कड़क अफसर के रूप में अपनी पहचान बना चुके राजस्व परिषद बिहार के अध्यक्ष केके पाठक की नजर पड़ गई है।
केके पाठक ने लिया एक्शन
केके पाठक की नजर पड़ने के बाद हर हाल में प्रशासन राशि की वसूली करेगा। भले ही वह राशि बैंक की हो, योजना की हो या किसी भी मद से संबंधित सरकारी राशि हो। विगत दिनों जिला मुख्यालय में बैठक करते हुए केके पाठक ने जिले के सभी नीलामवाद पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दे दिया है कि सभी पुराने मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
10 से ज्यादा बकायदारों के खिलाफ जारी हुआ बॉडी वारंट
केके पाठक के इस आदेश के बाद भोजपुर प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में आ गया है। सभी प्रकार के पुराने से पुराने बकायदार और नीलम वाद के कागजात खंगाले जा रहे हैं।
इसी क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह नीलामवाद पदाधिकारी से जुड़े 17 मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 70 लाख रुपये 10 वर्षों से ज्यादा समय से भी बकाया रखने वाले बकायदारों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी कर दिया गया है।
जिला मुख्यालय से बॉडी वारंट निर्गत करते हुए पुलिस अधीक्षक राज को भेजते हुए संबंधित थाना प्रभारी को इस पर आगे की कार्रवाई करते हुए बकायेदारों की गिरफ्तारी करने का अनुरोध किया गया है।
जिन लोगों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी हुआ है, उनमें सबसे ज्यादा बिहिया थाना क्षेत्र के 10, आरा नगर और कोईलवर थाना क्षेत्र के दो-दो तथा नवादा-उदवंतनगर और सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के एक-एक मामले जुड़े हुए हैं।
इन सभी बकायेदारों द्वारा वर्ष 2016-17 से लेकर अब तक बकाया रखा गया है। इनमें से ज्यादातर लोगों का बकाया पंजाब नेशनल बैंक से जुड़ा हुआ है। निलामवाद शाखा के नोडल पदाधिकारी द्वारा सभी के खिलाफ बॉडी वारंट पर कार्रवाई करने के लिए भोजपुर एसपी को गुरुवार के दिन भेज दिया गया।
इन लोगों के खिलाफ जारी किया गया बॉडी वारंट
नीलामवाद पदाधिकारी के द्वारा जिन लोगों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी किया गया है उनमें बिहिया के कटेया निवासी संजय कुमार ओझा, रंजीत कुमार ओझा, कमल ओझा, सुर्य कुमार यादव, मनोज कुमार ओझा और शिवकुमार ओझा तथा कमरियांव के विश्वनाथ सिंह, बनाही के ओंकार नाथ पांडे व मां विंध्यवासिनी राइस मिल के मालिक सुनील कुमार सिंह, मानियआरा के शशि सिंह का नाम शामिल है।
इसके अलावा आरा नगर थाना के मीरगंज निवासी मुंद्रिका प्रसाद, मोती टोला वार्ड नंबर 28 के सुरेंद्र प्रसाद यादव, नवादा थाना के गौतम बुद्ध नगर निवासी रंजीत कुमार, कोईलवर थाना क्षेत्र के मोखलिसा निवासी कुमार गौरव, श्रीपालपुर निवासी रविंद्र कुमार सिंह, सिकरहट्टा थाना के बागर निवासी मुकेश कुमार राय और उदवंतनगर के गजराजगंज ओपी के मसाढ़ निवासी टुनटुन सिंह के खिलाफ बाडी वारंट जारी किया गया है।
इन सभी के पास पीएनबी का 16 हजार से लेकर 26 लाख रुपये तक का बकाया है, जो कुल मिलाकर राशि लगभग 70 लाख रुपए हो जाती है।
डीएम ने मामलों के तेजी से निष्पादन के लिए 41 नीलामवाद पदाधिकारी बनाएं
भोजपुर जिले में 15 हजार से ज्यादा मामलों की पेंडेंसी को देखते हुए डीएम तनय सुल्तानिया ने मामलों का तेजी से निष्पादन करने के लिए बैंक और विभागों से संबंधित 41 नीलामवाद पदाधिकारी बनाए हैं । इन सभी को अलग-अलग बैंक और अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है । डीएम की इस कवायद के बाद मामलों का तेजी से निष्पादन होने लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।