Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Special Train: होली में घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का एलान; यहां देखें पूरा शेड्यूल

    महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद एक बार फिर रेलवे होली के त्योहार की तैयारियों में जुट गया है। होली के मौके पर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी जिससे घर जानें वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। होली में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे मुंबई जबलपुर कोटा आनंद विहार भोपाल आरा जंक्शन से होते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

    By Ritesh Chaurasia Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 01 Mar 2025 01:22 PM (IST)
    Hero Image
    होली में रेलवे चलाएगा कई स्पेशल ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, आरा। महाकुंभ खत्म होने के बाद एक बार फिर रेलवे आने वाले त्योहारी सीजन की तैयारियों में जुट गया है। होली में यात्रियों के भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे होली के त्योहार में घर जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेशनों से चलाई जाएंगी होली स्पेशल ट्रेन

    रेलवे द्वारा पुणे, मुंबई, जबलपुर, कोटा, आनंद विहार, भोपाल आरा जंक्शन से होते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जिसमें यात्रियों को राहत मिलेगी। उन्हें ट्रेन का कंफर्म टिकट मिल सकेगा। अगर आप भी होली के त्योहार में घर जाने की योजना बना रहे हैं तो अभी से टिकट कर लें।

    गाड़ी संख्या 01661-01662

    • रानी कमलापति दानापुर होली स्पेशल 12 व 15 मार्च को रानी कमलापति से 14.25 बजे खुलेगी वही दानापुर से 13 और 16 मार्च को 11.45 बजे खुलेगी।

    गाड़ी संख्या 01481-01482

    • पुणे दानापुर होली स्पेशल पुणे से 10,14,और 17 मार्च को 19.55 बजे खुलेगी। वहीं दानापुर से 12,16 और 19 मार्च को सुबह 6.45 बजे खुलेगी।

    गाड़ी संख्या 01009- 01010

    • लोकमान्य तिलक दानापुर स्पेशल लोकमान्य तिलक से 10,15 और 17 मार्च को 12.15 बजे खुलेगी। वही दानापुर से 11,16 और 18 मार्च को 18.15 बजे खुलेगी।

    गाड़ी संख्या 09817-09818

    • कोटा दानापुर होली स्पेशल कोटा से आठ व 15 मार्च को 21.25 बजे खुलेगी। वही दानापुर से नौ व 16 मार्च को 21.15 बजे रवाना होगी।

    ट्रेन नंबर 09025-09026

    • वलसाड दानापुर स्पेशल वलसाड से तीन मार्च से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे खुलेगी। वहीं दानापुर से चार मार्च से एक जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे खुलेगी।

    क्लोन स्पेशल गाड़ियों का परिचालन पुनर्बहाल

    होली के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई प्रमुख रेगुलर गाड़ियों के क्लोन स्पेशल का परिचालन पुनः बहाल कर दिया गया है, जिसमें 02393/02394 सम्पूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल एक मार्च से 31 मार्च तक हफ्ते में छह दिन अपने पूर्ववर्त समय सारणी और ठहराव के साथ चलेगी।

    साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का शेड्यूल

    वहीं, ट्रेन नंबर 05219-05220 मुजफ्फरपुर आनंद विहार साप्ताहिक आठ मार्च से 29 मार्च तक मुजफ्फरपुर से प्रत्येक शनिवार को वहीं आंनद विहार से प्रत्येक रविवार को चलेगी।

    गाड़ी 03257- 03258 दानापुर आनंद विहार साप्ताहिक स्पेशल दो मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से वही प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से अपने पूर्ववर्त समय और ठहराव के साथ चलेगी।

    ये भी पढ़ें

    Railways News: महाकुंभ के बाद अब होली और चैत्र नवरात्र की तैयारियों में जुटा रेलवे, इस रूट की ट्रेनें हुईं फुल

    Holi Special Train: होली पर दिल्ली से बिहार जाने वाली ये 13 ट्रेनें हाउसफुल, चाहकर भी नहीं मिलेगा टिकट