Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग ने टीचरों की सैलरी को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन, एक यूनिवर्सिटी का नाम लिस्ट से गायब; मचा बवाल

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 05:49 PM (IST)

    Bihar Education News वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कर्मचारी नवंबर और दिसंबर महीने के वेतन और पेंशन का भुगतान न होने से निराश हैं। शिक्षा विभाग ने अन्य आठ विश्वविद्यालयों को वेतन आवंटित किया है लेकिन वीकेएसयू का नाम शामिल नहीं है। शिक्षक संघ के नेता प्रो. कन्हैया बहादुर सिन्हा ने इसे विश्वविद्यालय और शिक्षा विभाग की लापरवाही बताया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, आरा। दो माह से नवंबर और दिसंबर के वेतन व पेंशन का इंतजार कर रहे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कर्मी निराश और हताश हैं। दरअसल, जनवरी माह बीतने वाला है और विगत दो माह का वेतन भुगतान नहीं हो सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग द्वारा वेतन आवंटन संबंधी अधिसूचना में अन्य आठ विश्वविद्यालयों का नाम है, परंतु उसमें वीर कुंवर सिंह का नाम शामिल नहीं है।

    शिक्षा विभाग द्वारा वेतन और पेंशन की राशि आवंटित नहीं होने को लेकर शिक्षक अपने-अपने तरीके से कयासबाजी कर रहे हैं।

    शिक्षकों ने कहा- वेतन को लेकर गंभीर नहीं सरकार

    शिक्षक संघ के वरीय नेता प्रो. कन्हैया बहादुर सिन्हा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय और शिक्षा विभाग की लापरवाही है, जो वेतन को लेकर गंभीर नहीं है।

    दूसरी ओर, विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय की ओर विगत वर्ष 2024-25 के लिए जो बजट आवंटन करीब 746 करोड़ रुपये का बजट भेजा गया था, उसमें शिक्षा विभाग ने वीकेएसयू और अन्य तीन विश्वविद्यालयों का केवल अक्टूबर माह तक वेतन राशि का आवंटन किया था।

    हर महीने 22 करोड़ रुपये वेतन पर खर्च

    • उन्होंने कहा कि जब तक अक्टूबर माह के बाद का वेतन संबंधी राशि शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित नहीं की जाएगी, तब तक वेतन की राशि ट्रेजरी में नहीं पहुंचेगी। वीकेएसयू में वेतन व पेंशन मद में प्रत्येक माह में करीब 22 करोड़ रुपये लगते हैं।
    • बता दें कि शिक्षा विभाग ने आठ विश्वविद्यालयों में काम करने वाले शिखकों और कर्मियों के माह नवंबर और दिसम्बर के वेतन के भुगतान के लिए वेतनादि मद में 171.96 करोड़ (एक सौ एकहतर करोड़ छियानवे लाख) रुपये की अधिसूचना जारी की है।

    महुआ के चार विद्यालय प्रधानों को मिला विवेकानंद सम्मान

    उधर, ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा में सुधार को लेकर स्वामी विवेकानंद शिक्षक सम्मान से महुआ प्रखंड के चार विद्यालय प्रधान और शिक्षकों को सम्मानित किया गया है।

    पटना के रविंद्र भवन में स्वामी विवेकानंद शिक्षक सम्मान समारोह में आईपीएस विकास वैभव ने प्रखंड के राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय सिंघाड़ा के प्रभारी अनामिका कुमारी, शिक्षक दिग्विजय कुमार, विकास कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया पश्चिमी के प्रधानाध्यापक डा. रामनरेश राय सहित प्रखंड के चार विद्यालय प्रधानों को सम्मानित किया।

    इस सम्मान पर शिक्षक संघ जिला सचिव पंकज कुशवाहा, सत्येंद्र कुमार, मनीष कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य ने बधाई दी है।

    यह भी पढ़ें-

    सीतामढ़ी में शिक्षा विभाग के दो अफसरों पर कसेगा शिकंजा, सामने आई गड़बड़ी; शिक्षकों में भी हड़कंप

    बेगूसराय में 281 शिक्षकों को नवंबर से नहीं मिला वेतन, सामने आई वजह; मचा हाहाकार