Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदन मिश्रा हत्याकांड: फिर बक्सर से ही जुड़ रहा हत्याकांंड में वांटेड शूटरों का कनेक्शन !

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:26 PM (IST)

    भोजपुर के बिहिया-कटेया रोड में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात शेरू सिंह गैंग के दो शूटरों बलवंत सिंह एवं रवि रंजन समेत अभिषेक की गिरफ्तारी एवं गहन पूछताछ के दौरान टीम को कुछ महत्वपूर्ण इनपुट हाथ लगा है। जिसके बाद एसटीएफ की टीम दो अन्य शूटरों को भी दबोचने में लग गई है।

    Hero Image
    फिर बक्सर से ही जुड़ रहा हत्याकांंड में वांटेड शूटरों का कनेक्शन !

    जागरण संवाददाता,आरा। पटना के राजा बाजार स्थित निजी हास्पिटल में घुसकर चंदन मिश्रा की गाेलियों से भूनकर हत्या किए जाने के चर्चित मामले में वांछित दो अन्य शूटरों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ की टीम पुन: नए सिर से जुट गई है। भोजपुर के बिहिया-कटेया रोड में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात शेरू सिंह गैंग के दो शूटरों बलवंत सिंह एवं रवि रंजन समेत अभिषेक की गिरफ्तारी एवं गहन पूछताछ के दौरान टीम को कुछ महत्वपूर्ण इनपुट हाथ लगा है। जिसके बाद एसटीएफ की टीम दो अन्य शूटरों को भी दबोचने में लग गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों की मानें तो वांछित दो अन्य शूटरों में से एक का कनेक्शन बक्सर जिले से ही जुड़े होने के ठोस संकेत मिल रहे है। मोनू और सूर्यभान तो पहले से ही शक के घेरे में रहे है, लेकिन नए इनपुट के आधार पर शक की सूई बक्सर के एक पांडेय की ओर भी गहरा गई है। रियल फोटो एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान होने की बात कही जा रही है। 17 जुलाई को अस्पताल के वार्ड में हत्या के समय जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा था, उसमें पांच शूटरों का चेहरा कैद हुआ था। जबकि, एक शख्स अस्पताल के बाहर खड़ा था।

    फुटेज में कैद मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह तो कोलकाता से ही पकड़ा गया था। लेकिन, फुटेज में तीसरे नंबर पर कैद बक्सर जिले के बलवंत सिंह एवं पांचवें नंबर पर कैद भोजपुर के रवि रंजन सिंह की गिरफ्तारी 22 जुलाई की सुबह बिहिया में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान हुई थी। दोनों को गोली भी लगी थी। जबकि, दोनों को बाइक से लेकर भागने वाला बक्सर का अभिषेक भी साथ में पकड़ा गया था।

    अभिषेक की निशानदेही पर ही कांड में प्रयुक्त बाइक दानापुर से बरामद की गई थी। दो अन्य जो शूटर फरार चल रहे है, वे सीसीटीवी कैमरे में दूसरे नंबर एवं चौथे नंबर पर नजर आ रहे है। दोनों वारदात के समय टोपी व शर्ट पहने थे तथा तौसीफ के पीछे-पीछे हाथ में पिस्टल लिए वार्ड में घुसे थे ।

    यह भी पढ़ें- चंदन मिश्रा मर्डर: पटना लाए गए चारों आरोपित, तौसीफ को पुलिस रिमांड पर लिया गया; तीन भेजे गए जेल

    यह भी पढ़ें- Chandan Murder Case: कुख्यात शेरू की पत्नी ने पति के एनकाउंटर की जताई आशंका, सुप्रीम कोर्ट को लिखा पत्र